New Toll Policy: जब से नई टोल नीति के जल्द लागू होने की खबरें सामने आयी है। तब से लोगों को काफी राहत मिल गई है। ये राहत सीधे उस आम जनता है के लिए है जो, यात्रा करते रहती हैं और टोल टैक्स भरते रहती है। जिसमें उनका समय और पैसे दोनों ही काफी बर्बाद होते हैं। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि, नई टोल टैक्स पॉलिसी आने के बाद सिर्फ 3000 का एक पास बनवाना होगा, जिसके बाद पूरे देश में बिना टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकेंगे। इस नई टोल पॉलिसी ने आम जनता के चेहरों को खिला दिया है। इसके साथ ही जियो टैगिंग के जरिए चालक की जानकारी डिजिटली रखी जा सकेगी। आज हम आपको New Toll Policy Benefits के बारे में बताने जा रहे हैं।
New Toll Policy Benefits सबसे ज्यादा किन लोगों को मिलेगा
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले ही इस नई नीति की तरफ इशारा कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इसे बहुत जल्द लागू कर दिया जाएगा।
जो लोग एक राज्य से दूसरे राज्य बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं, उन्हें इसका सीधा फायदा मिलेगा। क्योंकि उन्हें नई नीति के चलते 3000 रुपये का एक पास बनवाना होगा, इसके बाद पूरे एक साल तक बिना कोई टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकेंगे।
टोल प्लाजा में होने वाली बहस और लड़ाई पर लगाम
New Toll Policy Benefits में आम जनता को सबसे बड़ा फायदा टोल टैक्स कर्चारियों की चिक-चिक और बहस से मिलेगा। क्योंकि अब टैक्स कटवाने के लिए उन्हें नहीं रुकना होगा। आपको बता दें, टोल प्लाजा पर लड़ाई-झगड़ों के अकसर वीडियो सामने आते रहते हैं।
Toll Plaza पर रुकेगी धोखाधड़ी
अकसर इस तरह की खबरें सामने आती हैं कि, टोल टैक्स के नाम पर लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। पैसों को लेकर इनका विवाद भी होता है। अगर इस तरह की धांधली किसी टोल टैक्स पर चल रही होगी तो वो नई नीति के लागू होते ही अपने आप रुक जाएगी।
ट्रैफिक से मिलेगी राहत
नई टोल नीति से समय की बचत होगी। ऐसा माना जा रहा है कि, इस नई पॉलिसी में
बैरियर फ्री इलेक्ट्रानिक टोलिंग होगी। जिसके लिए कहीं रुकने की जरुरत नहीं होगी। इससे डिजिटली ही पैसे कट जाएंगे। इस कारण अब टोल टैक्स की लंबी-लंबी लाइन्स में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
शिकायतों पर लगेगी लगाम
पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायत आ रही थी कि, लोगों को कम दूरी के लिए ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। नई टोल नीति के आने से अब इस तरह की शिकायतों पर पूर्ण रुप से लगाम लग जाएगी।
New Toll Policy में मिल सकती है जियो टैगिंग की सुविधा
खबरों की मानें तो एक बार पास बनवाने वाली गाड़ियों का ट्रैक रखने के लिए जियो टैगिंग सिस्टम को लागू किया जा सकता है। इसके लिए ANPR कैमरे और सेंसर से लैस हाईवे बनाने की खबर है। जो कि, गाड़ी के नंबर को ट्रैक करके चालक की लोकेशन की जानकारी रखेंगे। गाड़ी नंबर प्लेट ही उसकी पहचान होगी।