Home देश & राज्य हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज! Noida International Airport से कम रुपये...

हवाई यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज! Noida International Airport से कम रुपये में भर सकेंगे उड़ान? जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल

अगर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से यात्री उड़ान भरते हैं तो उन्हें सस्ते किराए की उम्मीद हो सकती है। इसको लेकर एयरलाइन कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन कंपनी इस नए एयरपोर्ट पर यात्रियों को सस्ते टिकट का लाभ देने के लिए कई तरह के चार्ज में छूट की मांग कर रही है।

0
Noida International Airport: कम पैसे में कर सकेंगे हवाई सफर
Noida International Airport: कम पैसे में कर सकेंगे हवाई सफर

Noida International Airport: मौजूदा समय में हवाई यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके बाद भी हवाई टिकट की कीमत अधिकतर लोगों की जेब पर बोझ बनी हुई है। इसके पीछे वजह साफ है कि देश की विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली टिकटों की कीमत यात्रियों के बजट से ज्यादा होती है। ऐसे में कई यात्री अपने बजट के हिसाब से हवाई टिकट खरीदना चाहते हैं। इसी संबंध में एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि एयरलाइन कंपनियां यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि Noida International Airport से उड़ान भरने वाले यात्रियों को सस्ती टिकट का लाभ मिल सके।

Noida International Airport: कम पैसे में कर सकेंगे हवाई सफर

आपको बता दें कि अगर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से यात्री उड़ान भरते हैं तो उन्हें सस्ते किराए की उम्मीद हो सकती है। इसको लेकर एयरलाइन कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन कंपनी इस नए एयरपोर्ट पर यात्रियों को सस्ते टिकट का लाभ देने के लिए कई तरह के चार्ज में छूट की मांग कर रही है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस साल की दूसरी छमाही में Noida International Airport से परिचालन शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अगर एयरलाइन कंपनियां जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को सस्ते टिकट का लाभ देती हैं तो यह निश्चित तौर पर काबिले तारीफ बात है। जिससे न सिर्फ लोगों की बचत होगी बल्कि हर वर्ग के लोग हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे।

Noida International Airport: एयरलाइन कंपनियां कैसे तय करती हैं हवाई किराया

मालूम हो कि Airport अपनी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए वाहकों पर कई तरह के शुल्क लगाते हैं। इनमें लैंडिंग शुल्क और पार्किंग शुल्क (विमान के वजन के आधार पर), हवाई यातायात नियंत्रण सेवाओं के लिए शुल्क, ग्राउंड हैंडलिंग शुल्क (जैसे बैगेज हैंडलिंग) और यात्री सुविधाओं का उपयोग करने के लिए टर्मिनल शुल्क शामिल हैं। यहां ध्यान दें कि ये सभी शुल्क एयरलाइनों द्वारा बेचे जाने वाले Flight Ticket Booking में शामिल हैं। जिसके बाद यही कारण है कि विभिन्न स्थानों पर एयरलाइनों द्वारा बेचे जाने वाले टिकटों में वृद्धि देखी जाती है।

ये भी पढ़ें: Pakistan Bomb Attack: आतंकवाद का फल आतंकवाद! ताबड़तोड़ बम विस्फोट से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी हमले से वजीरिस्तान में आया भूकंप, मस्जिद तबाह

Exit mobile version