Home ख़ास खबरें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बम धमाके से दहला Pakistan! जुमे की...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बम धमाके से दहला Pakistan! जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में Bomb Attack, मौलाना समेत कई लोगों की मौत

Pakistan Bomb Attack: जामिया हक्कानिया मदरसा में यह धमाका उस समय हुआ जब मुख्य हॉल में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारियों ने नौशेरा में आपातकाल घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस प्रशासन की शुरुआती जांच में इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है।

Pakistan Bomb Attack प्रतीकात्मक तस्वीर
Pakistan Bomb Attack प्रतीकात्मक तस्वीर

Pakistan Bomb Attack: पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में स्थित जामिया हक्कानिया मदरसा में हुए भीषण बम धमाके ने पाकिस्तान को दहलाकर रख दिया है। इस मदरसे की स्थापना इस्लामिक विद्वान मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने सितंबर 1947 में की थी। इस घटना में मौलाना समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। मालूम हो कि यह घटना रमजान के रोजे के महीने से पहले हुई है। हालांकि जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद के हवाले से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक यह धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खट्टक जिले में हुआ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम लगातार जारी है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस Pakistan Bomb Attack की जांच वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

निशाने पर थे मौलाना हमीदुल हक हक्कानी?

खबर लिखे जाने तक जामिया हक्कानिया के अंदर हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है। मालूम हो कि यह मदरसा अफगान Taliban के साथ अपने संबंधों के लिए प्रसिद्ध रहा है। यह Bomb Attack मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने से पहले हुआ है, जिसके चलते पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामिया हक्कानिया मदरसा के कैंपस में करीब 4,000 छात्र रहते हैं, जिन्हें मुफ्त भोजन और शिक्षा आदि मुहैया कराई जाती है। Pakistan समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केपी के आईजी जुल्फिकार हमीद ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक यह आत्मघाती हमला लग रहा है। उनके मुताबिक यह हमला मौलाना हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाने की कोशिश हो सकती है।

Shehbaz Sharif ने जताया दुख

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, Jamia Dar al-Ulum Haqqania में यह धमाका उस समय हुआ जब मुख्य हॉल में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारियों ने नौशेरा में आपातकाल घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस प्रशासन की शुरुआती जांच में इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “आतंकवाद के ऐसे कायराना और जघन्य कृत्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते। (हम) देश से सभी तरह के आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।”

ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor की Congress से बढ़ती दूरियां किसके लिए बन सकती है फायदे का सौदा, BJP, Left या…, जानें क्या हो सकता है दिग्गज नेता का अगला कदम

Exit mobile version