Home ख़ास खबरें PM Shahbaz Sharif की सकारात्मक टिप्पणी पर Pakistan PMO ने फेरा पानी,...

PM Shahbaz Sharif की सकारात्मक टिप्पणी पर Pakistan PMO ने फेरा पानी, कहा- Art.370 की बहाली तक कोई बात नहीं   

0

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भारत के साथ बिना शर्त वार्ता का प्रस्ताव दिया था। उसके कुछ देर पश्चात ही पाक ने फिर से पलटी मारते हुए 370 का विषय उठाकर कश्मीर पर प्रथम वार्ता की शर्त रख दी ।

यूएई में दिया था वार्ता का प्रस्ताव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कुछ दिन पूर्व ही यूएई की यात्रा पर गये थे। वहां पर समाचार चैनल अल अरबिया को दिए एक साक्षात्कार में बात करते हुए भारत के साथ बिना शर्त वार्ता के संकेत दिए थे। उन्होंने इसी साक्षात्कार में बात करते हुए आशा जताई थी कि यूएई ही दोंनों देशों को इस वार्ता की मेज पर लाने की प्रमुख भूमिका निभाने में सक्षम है। यदि ऐसा संभव हुआ तो वह ‘उद्देश्य़ की सत्यनिष्ठा’ के साथ वार्ता करेंगे। शहबाज शरीफ ने समय की वास्तविकता को समझते हुए आगे कहा कि भारत पाक का पड़ोसी और हम दोंनों देशों के पास एक-दूसरे के साथ रहने के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ें: पाक के पूर्व पीएम Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, EC Pakistan ने जारी किया अभिरक्षा वारंट

पाक पीएमओ ने फेरा पानी

आपको बता दें कि जैसे ही उधर यूएई में पाक पीएम ने बिना शर्त वार्ता का संकेत दिया वैसे ही इधर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कार्यालय सक्रिय हो गया। पाक पीएमओ के प्रवक्ता ने पीएम की टिप्पणी का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ने तो निरंतर भारत और पाक के द्विपक्षीय विषयों को वार्ता के माध्यम से हल करने पर जोर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया “ हालांकि पीएम बार-बार आँन रिकार्ड कहा है कि जब तक भारत कश्मीर पर अपना कदम वापस नहीं लेता तब तक वार्ता संभव नहीं है।

भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके

इससे पूर्व शहबाज शरीफ ने इसी साक्षात्कार में कहा था कि हम आपस में तीन युद्ध लड़ चुके किन्तु अब हमें चाहिए कि हम शांति से रहें । पीएमएल (एन) सरकार “ गरीबी को कम करना, समृद्धि प्राप्त करना, इसके साथ-साथ अपने नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार प्रदान करना चाहती है, बम, बारूद पर संसाधनों को नष्ट नहीं करना चाहती” यही संदेश मैं पीएम मोदी को भी देना चाहता हूं ।

ये भी पढ़ें: कंगाल Pakistan में मंहगाई ने मारा तगड़ा डंक, Inflation ने नहीं छोड़ा दोहरा अंक- पहुंचा भुखमरी के कगार पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version