Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंखुद आंतकवाद का गढ़…लगाया भारत पर आरोप, Pakistan Train Hijack मामले में...

खुद आंतकवाद का गढ़…लगाया भारत पर आरोप, Pakistan Train Hijack मामले में नए खुलासे सुन हिल जाएगा दिमाग, तोड़ देंगे पाकिस्तानी टीवी

Date:

Related stories

Pakistan Train Hijack: आतंकियों की पनाहगाह आज दुनिया में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जिसके चलते शहबाज शरीफ के देश को हर दिन दुनियाभर से आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी करतूतों को छिपाने के लिए अपने पड़ोसी देशों पर आरोप लगाकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता रहा है। लेकिन हर बार पाकिस्तान की चालबाजी उसके लिए नाकाम रही है। हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बल्कि भारत पर झूठे आरोप लगाकर चुनिंदा देशों के लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने यह कहकर दुनिया में सनसनी फैला दी है कि बलूचिस्तान प्रांत में Zafar Express Hijack मामले में भारत का हाथ है। जो पूरी तरह से निराधार है।

Pakistan Train Hijack को लेकर आरोप पर भारत का पाकिस्तान को जवाब

आपको बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा लगाए गए इस आरोप का जोरदार खंडन किया है कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले के पीछे भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। उनका आगे कहना है कि पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष देने के बजाय अपने भीतर झांकना चाहिए।

वहीं, गुरुवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद मास्टरमाइंड के संपर्क में थे। शफकत अली खान ने अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कहीं। अली ने कहा कि “भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल रहा है। Pakistan Train Hijack हमले में शामिल आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं और मास्टरमाइंड के संपर्क में थे।”

BLA ने किया Zafar Express Hijack

मालूम हो कि जब बंटवारे का समय आया तो कलात को छोड़कर बाकी तीनों रियासतों ने पाकिस्तान को चुना, लेकिन कलात पाकिस्तान के साथ जाने को तैयार नहीं था। इसके बाद 28 मार्च 1948 को जिन्ना ने जबरन पाकिस्तानी सेना को कलात पर हमला करने का आदेश दिया। जिसके बाद बलूचिस्तान की आजादी की मांग उठने लगी। लिहाजा, तब से लेकर आज तक इन इलाकों में कई अलगाववादी समूह सक्रिय हो गए। इनमें सबसे पुराना और प्रभावशाली संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी BLA रहा है। जिसने हाल ही में बलूचिस्तान प्रांत में हुए Zafar Express Hijack की जिम्मेदारी ली है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गई है।

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: Donald Trump की जीत! युद्धविराम समझौते पर Putin और Zelenskyy के बीच डील पक्की, जानें आगे क्या होगी राह

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories