Wednesday, March 19, 2025
HomeविदेशPakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस को क्यों हाईजैक किया गया, कौन है...

Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस को क्यों हाईजैक किया गया, कौन है जिम्मेदार? जिन्ना की गलती की वजह से अब मारे जा रहे हैं पाकिस्तानी लोग; जानिए पूरी कहानी

Date:

Related stories

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने के बाद आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। बंधकों को बचाने के लिए सुरक्षा बल फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी नामक एक अलगाववादी आतंकवादी समूह ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस Pakistan Train Hijack करने की जिम्मेदारी ली है।

मंगलवार रात तक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि 26 महिलाओं और 11 बच्चों सहित 104 बंधकों को बचा लिया गया है। स्टेट रेडियो पाकिस्तान ने यह भी कहा कि चल रहे सुरक्षा अभियान के दौरान 16 आतंकवादी मारे गए। हालांकि, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि BLA ने 182 लोगों को बंधक बनाया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल हैं। वहीं, इन रिपोर्टों में अब तक हमले में 20 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।

Balochistan पहले एक स्वतंत्र रियासत था

बलूचिस्तान के लोग कहते रहे हैं कि India – Pakistan बंटवारे के समय उनके साथ अन्याय हुआ था। इसे लेकर यहां के लोग आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें जबरदस्ती पाकिस्तान में शामिल किया गया। जबकि वो खुद को एक स्वतंत्र देश के तौर पर दुनिया के नक्शे पर रखना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

इसलिए इस प्रांत के लोग सालों से Pakistan की सरकार और उसकी सेना से संघर्ष करते आ रहे हैं। जिसका उदाहरण मौजूदा समय में भी देखा जा सकता है। आपको बता दें कि साल 1947 में ब्रिटिश शासन खत्म होने के बाद Balochistan एक स्वतंत्र रियासत थी। यहां कुछ संधियों के तहत यह देश उन रियासतों में शामिल था, जिन पर सीधे तौर पर ब्रिटिश क्राउन का शासन नहीं था। उस समय बलूचिस्तान के चार बड़े हिस्से थे। इनमें कलात, खारन, लॉस बुला और मकरान शामिल थे।

बलूचिस्तान को जबरन Pakistan में किया शामिल

मालूम हो कि जब बंटवारे का समय आया तो कलात को छोड़कर तीनों ने पाकिस्तान को चुना, लेकिन कलात पाकिस्तान के साथ जाने को तैयार नहीं था। इसके बाद 28 मार्च 1948 को जिन्ना ने जबरन पाकिस्तानी सेना को कलात पर हमला करने का आदेश दिया। जिसके बाद बलूचिस्तान की आजादी की मांग को लेकर कई अलगाववादी समूह सक्रिय हो गए। इनमें सबसे पुराना और प्रभावशाली संगठन Balochistan Liberation Army रहा है।

मौजूदा समय में भी BLA का दबदबा कायम है। इसने कल मंगलवार को दिनदहाड़े पैसेंजर ट्रेन Jaffar Express को हाईजैक कर लिया। इस हमले में सेना के जवानों समेत 182 लोगों को बंधक बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और सरकार Balochistan पर नियंत्रण खो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Balochistan इनसे संभलता नहीं, इनको Kashmir चाहिए! Pakistan Train Hijack मामले ने पाकिस्तानी टेररिज्म मॉड्यूल को फिर किया एक्पोज, 20 सैनिकों की मौत

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories