Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंबिहार इलेक्शन से पहले मोदी सरकार का तोहफा! Patna-Arrah-Sasaram Corridor को मिली...

बिहार इलेक्शन से पहले मोदी सरकार का तोहफा! Patna-Arrah-Sasaram Corridor को मिली मंजूरी, सिर्फ कुछ घंटों में सासाराम से पटना तक कर सकेंगे सफर

Date:

Related stories

Patna-Arrah-Sasaram Corridor: देश की मोदी सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। इन दिनों राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने 4 लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड Patna-Arrah-Sasaram Corridor के निर्माण को मंजूरी देकर बिहार के लोगों को नई सौगात दी है। जिससे बिहार में केंद्र की मोदी सरकार के प्रति खुशी का माहौल है। इस सड़क को NH-119A के नाम से जाना जाएगा। जो 120.10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मालूम हो कि इसके निर्माण को केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत पिछले साल 27 सितंबर को मंजूरी दी थी।

Patna-Arrah-Sasaram Corridor को मिली मंजूरी

समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बिहार में 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर (NH-119A) (120.10 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “यह परियोजना Patna-Arrah-Sasaram Corridor को जोड़ेगी। यह परियोजना पांच राष्ट्रीय राजमार्गों और चार राज्य राजमार्गों को जोड़ेगी…इससे बिहार में भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी…”

Arrah शहर से गुजरे बिना Sasaram से Patna आ सकेंगे लोग

आपको बता दें कि इस सड़क के बन जाने से पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही 120.10 किलोमीटर की दूरी कम समय में तय कर सासाराम पहुंचा जा सकेगा। इस फोरलेन को लेकर लोगों में इस बात की भी खुशी है कि अब उन्हें पटना से सासाराम जाने के लिए आरा शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।

इस तरह वे ट्रैफिक जाम से बचेंगे। जिससे उनका समय बचेगा। वे कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इस फोरलेन के निर्माण से भोजपुर के दक्षिणी इलाके से राजधानी पटना की ओर आने वाले लोगों को अब आरा शहर की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकेगी। वे आरा शहर से गुजरे बिना पटना आ जा सकेंगे। इसके अलावा Patna-Arrah-Sasaram Corridor फोरलेन के डीपीआर के अनुसार सोन नदी पर एक विशाल पुल का भी निर्माण किया जा जाएगा। ताकि भारी वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें: Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिना लिखित परीक्षा के मिल रही हैं सरकरी नौकरियां, बस करना होगा ये काम…जानें आयु, योग्यता और चयन प्रक्रिया

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories