DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।” इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता अब 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। जिससे कर्मचारियों के वेतन में अपेक्षित 8th Pay Commission से पहले बढ़ोतरी हो जाएगी। जानकारी हो कि यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई है।
DA Hike: वेतन में कितनी वृद्धि होगी
अब इन सबके बीच कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि DA Hike का फायदा उनकी सैलरी या पेंशन में कितनी रकम के तौर पर मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा महंगाई भत्ते में की गई 2 फीसदी की बढ़ोतरी से आपको सैलरी या पेंशन में कितना एकमुश्त फायदा मिलेगा। दरअसल, अगर किसी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 53% की दर से महंगाई भत्ते के तौर पर 26,500 रुपये मिलते, लेकिन अब उसे 55% की दर से DA के तौर पर 27,500 रुपये मिलेंगे। यानी कर्मचारियों की सैलरी में सीधे 1,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
DA Hike: महंगाई भत्ता क्यों दिया जाता है?
मालूम हो कि आखिरी बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई 2024 में की गई थी। इस दौरान इसे 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए दिए जाने वाले इस भत्ते को महंगाई भत्ता के नाम से जाना जाता है। वहीं पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को DR के नाम से जाना जाता है। सरकार द्वारा ये सभी भत्ते देने का मकसद यह तय करना है कि कर्मचारियों और Pensioners के जीवन यापन की बढ़ती लागत के कारण वेतन और पेंशन का मूल्य कम न हो। जबकि कर्मचारियों का मूल वेतन हर 10 साल में वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता रहा है। वहीं महंगाई के साथ तालमेल बिठाने के लिए DA को समय-समय पर समायोजित करने की पहल भी होती रही है।