Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPoonch Terror Attack: CM Mann ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों...

Poonch Terror Attack: CM Mann ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवार को 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद

Date:

Related stories

Punjab News: ‘मान सरकार’ का बड़ा कदम! वैकल्पिक फसल उगाने पर किसानों को मिलेंगे 17500 रुपये; जानें कैसे होगा फायदा?

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार लगातार कृषि सेक्टर की बेहतरी के लिए प्रयासरत नजर आ रही है। इसी क्रम में पराली जलाने वाले घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ आधुनिक मशीनों का वितरण किया जा रहा है।

Poonch Terror Attack: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज पुंछ हमले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राइफल्स 5 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें से 4 जवान पंजाब के हैं। जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गए हैं। शरहदों के रखवाले अमर रहें। उन्होंने अरदास की कि परिवार वाहेगुरु भाना मनन दा बल बख्शे। प्रणाम शहीदों को। इसके साथ ही सीएम मान ने शहीद जवानों के परिवार को 1-1 करौड़ रुपए मदद देने की घोषणा कर दी।

जानें किसको खोया पंजाब ने

बता दें कल गुरुवार 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर एक आतंकी हमला किया गया। जिसमें 5 भारतीय सेना के जवान दर्दनाक तरीके से शहीद हो गए और 1 जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। इन 5 जवानों में से 4 जवान पंजाब से थे। सेना के मुताबिक इनकी पहचान लुधियाना के चानकोईयां गांव के जवान मंदीप सिंह (39) पुत्र पूर्व सरपंच स्व. रूपसिंह की पुष्टि घर पर फोन द्वारा की गई। वही तलवंडी बारथ से हरकृष्ण सिंह, चारिक से कुलवंत सिंह तथा सेवक सिंह वाघा के रहने वाले हैं। सीएम मान ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार इन शहीदों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देगी।

इसे भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: JeM और LeT के 7 आतंकियों ने बनाया था हमले का प्लान, रॉकेट लॉन्चर से किया था हमला

आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने घात लगाकर एक रॉकेट लॉंचर की मदद से सेना के वाहन को निशाना बनाया था। करीब 7 पाकिस्तानी आतंकियों के इलाके में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गुरुवार को सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकियों ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद की मदद से अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें: Sudan Crisis: PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के दिए आदेश

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories