PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की धनराशि मुहैया कराती है। जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अब तक इस योजना के तहत किसानों को कुल 19 किस्तें दी जा चुकी हैं। वहीं, किसानों को अब PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं किस महीने में किसानों को यह लाभ मिलने की उम्मीद है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 20वीं किस्त के बारे में अपडेट
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ किसानों को 24 फरवरी 2025 को मिला था। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। पीएम मोदी ने बिहार की धरती से ही देश के किसानों के नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की थी।
वहीं पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अहम जानकारी यह है कि सरकार यह किस्त जून 2025 में जारी कर सकती है। मालूम हो कि केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए हर 4 महीने के अंतराल पर एक किस्त जारी की जाती रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 20वीं किस्त का भुगतान जून 2025 में किया जा सकता है। मगर इन सबके बीच यह जान लें कि कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्हें PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इन किसानों को नहीं मिल सकेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को यह जान लेना चाहिए कि भारत सरकार समय-समय पर योजना से जुड़े कई नियम सामने लाती रही है। भूमि सत्यापन से लेकर ई-केवाईसी तक सब कुछ जरूरी है।
अगर लाभार्थी किसान इन सभी मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तो वे PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त की राशि प्राप्त करने से वंचित रह सकते हैं। ध्यान रहे कि इस योजना की 19वीं किस्त अभी भी ज्यादातर किसानों के खातों में ट्रांसफर नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह सरकार द्वारा योजना के लिए तय किए गए नए मानदंड हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।