Home ख़ास खबरें Pakistan के विरोध में PoK उतरा सड़कों पर, बोले- Ladakh में मिला...

Pakistan के विरोध में PoK उतरा सड़कों पर, बोले- Ladakh में मिला दो हमें

0

Protest Against Pakistan in PoK: पाकिस्तान में बढ़ती मंहगाई, राजनैतिक अस्थिरता और अरबों डालर के विदेशी ऋणों के बोझ तले दब चुका है। विश्व के लिए आतंक का अड्डा उसकी वैश्विक पहचान बन चुका है। उसने अपनी जनता को मंहगाई,बेरोजगारी तथा आंतरिक अराजकता की ऐसी भट्टी में झोंक दिया है कि कब भूखी, बेवश जनता एक और बांग्लादेश जैसा आंतरिक गृहयुद्ध आरंभ कर दे कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान में कदापि वहां के नागरिक अब और प्रतीक्षा करने की स्थिति में नहीं दिखते, जब वहां के निवासियों का आक्रोश फूटकर बाहर पाक अधिकृत कश्मीर की सड़कों पर आ गया है। वहां के लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर पीओके के साथ आर्थिक और सामाजिक भेदभाव करने के आरोप लगाने आरंभ कर दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने पीओके और गिलगित तथा बाल्टिस्तान को भारत के लद्दाख में मिलाने की बात कहना भी आरंभ कर दिया है।

ये भी पढें: पाक के पूर्व पीएम Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, EC Pakistan ने जारी किया अभिरक्षा वारंट

आर-पार जोड़ दो कारगिल खोल दो

पीओके के लोगों की मांग की बढ़ती तपन ने पाकिस्तान सरकार के हाथ पांव फुळा दिए हैं। चूंकि ये विरोध अब समूचे पीओके में फैल गया है। विरोध प्रदर्शन की तीव्रता का स्तर इतना बढ़ गया है कि इनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से समूचे विश्व में वायरल हो रहे हैं।  रैलियों में कारगिल की सड़कों को मांग सुनाई दे रही हैं आर-पार जोड़ दो, कारगिल को खोल दो

कंगाल पाकिस्तान और पीछे पड़ा तालिबान

कंगाल पाकिस्तान में आधारभूत आवश्यकताओं आटा, चावल तथा दाल जैसी खाने-पीने की चीजों के लिए लोग लंबी लंबी पंक्तियों में जगह जगह पंक्तिबद्द खड़े हैं। पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध आक्रोश इतना कि वहां की सेना के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसी कंगाली में तालिबान ने भी पाकिस्तान को धमकाना आरंभ कर दिया है। जिससे वह दोहरे खतरे में फंस गया है।

ये भी पढें: कंगाल Pakistan में मंहगाई ने मारा तगड़ा डंक, Inflation ने नहीं छोड़ा दोहरा अंक- पहुंचा भुखमरी के कगार पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version