Punajb News: खालसा पंथ की स्थापना और Vaisakhi के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को बधाई दी है। सभी श्रद्धालुओं के जीवन में खुशी की कामना की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपनी बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की अपनी भूमिका रही है। इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने क्या कहा आइए जानते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर उन्होंने अपनी दिल की बात कही है।
Punjab CM Mann ने इस तरह बैसाखी की दी बधाई
एक तस्वीर को शेयर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने लिखा, “दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर जातीय और रंग के भेदभाव से मुक्त खालसा पंथ की स्थापना करके हमें पूरी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है। खालसा साधना दिवस और Vaisakhi के अवसर पर आज गुरु के चरणों में नतमस्तक होने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई।” सिख समुदाय में बैसाखी का त्योहार नववर्ष के तौर पर देखा जाता है और वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है।
क्यों मनाते हैं सिख में Vaisakhi त्यौहार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस पोस्ट के अलावा अगर बात करें Vaisakhi के दिन को लेकर तो यह सिखों के लिए काफी खास त्योहार माना जाता है। इसी दिन सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया था। ऐसे में समाज से उच्च और नीच जाति के समुदायों के बीच अंतर खत्म करने के लिए उन्होंने लोगों को उपदेश भी दिए थे। दूसरी तरफ इस त्यौहार को अगर कृषि से जोड़े तो बैसाखी आने तक रवि फसल पककर तैयार हो जाती है। ऐसे में किसान इसे बैसाखी के तौर पर धूमधाम से मनाते हैं।






