---Advertisement---

Republic Day 2026: ये जुनूनी पैगाम जो हर दिल में भर सकता है देशभक्ति का जोश, अपनों को तुरंत भेजें ये मैसेज

Republic Day 2026: रिपब्लिक डे 2026 यानी गणतंत्र दिवस पर आप अपनों को देशभक्ति से भरे हुए इन जुनूनी मैसेज को भेज कर उनका दिल जीत सकते हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है। देश के लिए आपके प्यार को दिखाने के लिए काफी है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: सोमवार, जनवरी 26, 2026 5:00 पूर्वाह्न

Republic Day 2026
Follow Us
---Advertisement---

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस वह दिन जब अलग-अलग जगह पर देशभक्ति का जुनून अपने-अपने अंदाज में दिखाया जाता है। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं और देशभक्ति का जज्बा आपके अंदर भी कूट-कूट कर भर हुआ है तो आप इस दिन पर अपनों को खूबसूरत मैसेज भेज सकते हैं। यह निश्चित तौर पर उन्हें काफी पसंद आएंग। रिपब्लिक डे 2026 को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए देशभक्ति से भरे हुए इस जुनूनी मैसेज को आप अपनों को फॉरवर्ड कर सकते हैं। हर एक मैसेज दिल को छू लेने वाला है।

Republic Day 2026 पर इस तरह अपनों को बताए दिल की बात

  1. ना पूछो जमाने से कि
    क्या हमारी कहानी है,
    हमारी पहचान तो बस इतनी है
    कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
  2. आजादी की कीमत उनसे पूछो,
    जिन्होंने इसके लिए अपना खून बहाया,
    जय हिन्द।
  3. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
    बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
    जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
    और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
  4. दिल में तिरंगे का सम्मान है,
    मां भारती की शान पर अभिमान है,
    हर कोने में लहराएंगे तिरंगा,
    क्योंकि यही भारत की पहचान है।
  5. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
  6. आओ झुककर सलाम करें उनको,
    जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
    खुशनसीब होता है वो खून,
    जो देश के काम आता है।
  7. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
    ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
    पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
    कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
  8. हर दिल में देशभक्ति,
    हर मन में अभिमान,
    यही है हमारे गणतंत्र की पहचान।
  9. भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
    दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
    सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
    इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
  10. ना जियो धर्म के नाम पर,
    ना मरो धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का,
    बस जियो वतन के नाम पर।

 

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

CM Bhagwant Mann

जनवरी 25, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 25, 2026

जनवरी 25, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 25, 2026

Fog Alert 26 Jan 2026

जनवरी 25, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 25, 2026