RPSC Lecturer Vacancy 2025: सरकारी लेक्चरर की वैकेंसी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है।
RPSC Lecturer Vacancy 2025 वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 से 21 मार्च 2025 रात 12 बजे तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। RPSC Lecturer Vacancy 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
RPSC Lecturer Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल
Rajasthan लोक सेवा आयोग के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 09 सीटों पर भर्ती की जानी है। अगद तंत्र, कायचिकित्सा, पंचकर्म, प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग, शालाक्य तंत्र, कौमारभृत्य, संहिता (मौलिक सिद्धांत) के 1-1 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
जबकि स्वस्थवृत्त के 2 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। वहीं, RPSC Lecturer Vacancy 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को Rajasthan Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
RPSC Lecturer Vacancy 2025 की पात्रता के बारे में आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट भी होना चाहिए।
आयोग के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए। RPSC Lecturer Vacancy 2025 को लेकर आवेदकों को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान, राजस्थानी और संस्कृति की समझ होना आवश्यक है।
RPSC Lecturer Vacancy 2025: वेतन और चयन प्रक्रिया
RPSC सरकारी नौकरी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा। इनमें 5400 रुपये का ग्रेड पे शामिल है। मालूम हो कि RPSC Lecturer Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वहीं भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि RPSC Lecturer Vacancy 2025 के आवेदन प्रकिया में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: जियो-एयरटेल को टक्कर, घाटे से उभरी BSNL, 262 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा…प्लान देखकर हिल जाएगा दिमाग