सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंमशहूर पत्रकार और यूट्यूबर Shubhankar Mishra का बड़ा ऐलान, NDTV के साथ...

मशहूर पत्रकार और यूट्यूबर Shubhankar Mishra का बड़ा ऐलान, NDTV के साथ जुलाई से शुरू करेंगे नया अध्याय; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

LinkedIn पर नौकरी खोजने का सबसे अच्छा तरीका, आवेदन करने वाले पहले व्यक्ति बनें; जानें सरल स्टेप्स

LinkedIn: बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर जाकर नौकरी तलाशना काफी...

Shubhankar Mishra: डिजिटल पत्रकारिकता का दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट करने वाले पत्रकार और यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा जल्द ही एक बड़े और प्रतिष्ठित चैनल से जुड़ने वाले है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। दरअसल Shubhankar Mishra NDTV के साथ जुलाई से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे है। मालूम हो कि शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअवर है। इसके अलावा शुभांकर बहुत ही बेबाकी से सवाल पूछते है, चाहे कोई नेता पक्ष में बैठा हो या फिर विपक्ष में बैठा हो उनके सवाल पूछने का ही तरीका है, जो करोड़ों लोगों को उनसे जोड़ता है।

जुलाई से Shubhankar Mishra NDTV के साथ शुरू करेंगे नया अध्याय

Shubhankar Mishra ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “Now ‘Consulting Editor’ at NDTV, July से रात 8 बजे होगी आप लोगों से TV पर भी होगी मुलाक़ात। Digital पर जो जैसा काम हम आज कर रहे,

वो वैसा ही चलता रहेगा। फिर भी अगर सवाल है क्यों ? क्या ज़रूरत ? अच्छा तो था ? तो जवाब है भरोसा रखिए। Aajtak छोड़ते वक्त भी सोच थी, NDTV से जुड़ते वक्त भी । अभी फ़िलहाल ‘संपादक’ बनने की बधाई दीजिए”।

Meenakshi Kandwal ने भी थामा एनडीटीवी का हाथ

Shubhankar Mishra के बाद Meenakshi Kandwal भारत के कुछ सबसे उच्च प्रभाव वाले और टॉप-रेटेड शो की एंकरिंग की है। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने मीडिया इंस्ट्री से ब्रेक लिया था, लेकिन अब उनकी वापसी होने जा रही है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “जीवन के कार्यक्षेत्र का अगला पड़ाव ndtvindia जहां कन्सल्टिंग एडिटर के रुप में योगदान दूंगी। News Beatz पर आप लोग अक्सर मुझे लिख रहे थे कि टीवी में वापसी करिए। और जीवन की दशा दिशा में NDTV जिस संजीदगी और जिम्मेदारी के साथ प्रवाह में आया, मुझे लगा ये एक बड़े लक्ष्य के लिए जरुरी है।

बाबा के आशीर्वाद से शुंभारंभ हो गया है। शो की जानकारी जल्द साझा करूंगी। लेकिन जैसे आपने टीवी की पिछली पारी और स्वतंत्र पत्रकारिता में मेरे परिवार जैसा साथ निभाया, आगे भी वो भरोसा, साथ और शुभेच्छा बनाए रखिएगा। rahulkanwal धन्यवाद इस नए अवसर के लिए। पूरी कोशिश रहेगी अब तक जिस तरह से पत्रकारिता करते आए हैं, उसे नई ऊंचाइयों और दर्शकों के भरोसे पर गहराई के साथ स्थापित करने की। जय बद्रीकेदार, जय महाकाल जय मां”। हालांकि अब देखना होगा कि शुभंकर मिश्रा और मीनाक्षी कंडवाल की जोड़ी क्या रंग लाती है।

Latest stories