Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य की सियासत हर दिन गरमाती जा रही है। कभी बहस राजनीतिक बयानबाजी पर होती है तो कभी सरकारी कामकाज पर की जाने वाली टिप्पणियों पर। इन सबके बीच बिहार समेत देश के विभिन्न हिस्सों की सियासत होली के रंगों में आपसी भाईचारे से सराबोर नजर आ रही है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक नए वीडियो ने बिहार की सियासत में महाराज स्टाइल को जन्म दे दिया है। जिस पर बीजेपी पहले ही आरजेडी नेता की आलोचना कर चुकी है। बिहार में महागठबंधन का हिस्सा और आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस ने तेजू भैया के वायरल वीडियो पर कड़ी फटकार लगाई है। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Tej Pratap Yadav Viral Video को शेयर किया है।
Tej Pratap Yadav Viral Video पर बिहार में सियासी बवाल
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो होली सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ‘तेजू भैया’ अपने ही अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं। जिसमें तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, ”ऐ सिपाही…ऐ दीपक…सुनिए…एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो होली है।” अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरजेडी नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी तो छोड़िए, कांग्रेस ने भी तेजप्रताप यादव की कड़ी आलोचना की है।
कांग्रेस नेता ने तेजू भैया को दिखाया आईना
आपको बता दें कि Tej Pratap Yadav Viral Video पर समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से बातचीत की है। जिसे एनएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।
एएनआई ने पोस्ट के कैप्शन में राशिद से हुई बातचीत के कुछ अंश लिखे, ”पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देशों का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा- “मैं उनकी बात की निंदा करता हूं। उन्हें पता नहीं है कि उनके पास किसी व्यक्ति को निलंबित करने की शक्ति नहीं है। एक पुलिसकर्मी से ऐसा कुछ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।”