Home देश & राज्य क्या लोकसभा चुनाव से पहले Greater Noida West में बिछ जाएगा Metro...

क्या लोकसभा चुनाव से पहले Greater Noida West में बिछ जाएगा Metro का जाल? जानिए किन स्टेशनों के बीच चल सकती है मेट्रो!

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने खारिज कर दिया है। पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि यह दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन और प्रस्तावित 14.9 किमी लिंक के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी की गारंटी नहीं देता है। साथ ही, PMO ने एक नए रूट को लेकर सलाह दी है।

0
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Noida News: मेट्रो का इंतजार कर रहे नोएडा एक्‍सटेंशन यानि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने खारिज कर दिया है। पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि यह दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन और प्रस्तावित 14.9 किमी लिंक के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी की गारंटी नहीं देता है। साथ ही, PMO ने एक नए रूट को लेकर सलाह दी है। ऐसे में वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों को फिलहाल ऑटो-रिक्शा, निजी टैक्सियों या अपने निजी वाहनों से ही यात्रा करना पड़ेगा।

PMO ने नोएडा प्राधिकरण के प्रस्ताव को किया खारिज

मालूम हो कि आमजन से लेकर उद्यमियों, कारोबारियों तक को इस रुट पर मेट्रो के विस्तार का काम शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था। बहरहाल, अब यहां के लोगों को मेट्रो सुविधा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने पीएमओ को बताया था कि वह एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और दिल्ली मेट्रो के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन को एलिवेटर के माध्यम से जोड़ेगा।

इससे यात्रियों को दोनों स्टेशनों के बीच 300 मीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। Noida Authority के हवाले से बताया गया है कि पीएमओ ने इन प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही थी।

नए मार्ग को लेकर Noida Authority को पीएमओ का सुझाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) ने नवंबर 2022 में 14.9 किमी मेट्रो लिंक परियोजना के लिए हामी भरी थी। बकायदा इसके लिए 2,197 करोड़ रुपए की मंजूरी भी प्रदान की गई थी। बताया जाता है कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट को पीआईबी की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से पास होना था। लेकिन पीएमओ ने इसे खारिज कर नोएडा प्राधिकरण को एक नए मार्ग को लेकर सलाह दी है।

मिली जानकारी अनुसार, पीएमओ की तरफ से सलाह दिया गया है कि नया रुट ब्लू लाइन के सेक्टर 61 स्टेशन से शुरू हो सकता है और नोएडा के सेक्टर 71, 72, गढ़ी चौखंडी गांव और पर्थला पुल के माध्यम से नोएडा एक्‍सटेंशन तक पहुंच सकता है। बहरहाल, प्राधिकरण वह नए रुट की डीपीआर तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version