Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंUP Eid Holiday: पहले हरियाणा, अब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों की...

UP Eid Holiday: पहले हरियाणा, अब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों की ईद छुट्टी रद्द, जाने UPPCL ने क्या बताई वजह

Date:

Related stories

UP Eid Holiday: उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को इस बार ईद उल फितर पर छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में यूपी पावर कॉरपोरेशन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम सप्ताह होने के कारण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय Eid-al-Fitr 2025 के सार्वजनिक अवकाश रविवार 30 मार्च 2025 और सोमवार 31 मार्च 2025 को यथावत खुले रहेंगे।

UP के बिजली कर्मचारियों की Eid Holiday कैंसिल

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इन फैसलों को लेने के पीछे वजह बताई है कि सभी दफ्तरी काम सामान्य तरीके से किए जाएं, ताकि राजस्व वसूली प्रभावित न हो। आपको बता दें कि यूपीपीसीएल की ओर से यह अधिसूचना शुक्रवार 28 मार्च 2025 को जारी की गई है। जो उत्तर प्रदेश के हर जिले के बिजली कर्मचारियों के लिए लागू होगी।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पिछले शुक्रवार को शक्ति भवन में इस संबंध में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करें कि कैश काउंटर समेत उपभोक्ताओं से जुड़े सभी काम सामान्य दिनों की तरह ही हों।

UP Eid Holiday अधिसूचना की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन गुप्ता नाम के एक्स हैंडल से शेयर की गई है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि, ”हरियाणा के बाद UP में पॉवर कॉरपोरेशन ने Eid की सरकारी छुट्टी कैंसिल की। इसके पीछे मार्च क्लोजिंग का तर्क दिया है।”

UP Eid Holiday: उत्तर प्रदेश से पहले हरियाणा ने छुट्टियां की कैंसिल

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को पहले से तैयार रहने को कहा है। साथ ही रखरखाव के लिए उन्होंने कहा है कि जो मशीनें काम नहीं कर रही हैं, उन्हें तत्काल सेवा में लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। निगमों के प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्षय ऊर्जा के व्यापक प्रसार पर ध्यान देने को कहा है। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी Eid पर कर्मचारियों को दी जाने वाली सरकारी Holiday रद्द कर दी है। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: सीएम Yogi Adityanath ने भगवान श्री राम के प्रति दिखाई विशेष श्रद्धा, Ram Navami पर यूपी के हर जिले में होगा Ramcharitmanas का अखंड पाठ

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories