Vande Bharat Sleeper Train में यात्रा से पहले यात्री इन तीन बातों का रखें विशेष ध्यान, चेक करें मैन्यू; जानें सबकुछ

Vande Bharat Sleeper Train में यात्रा से पहले यात्रियों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो पैसेंजर्स की दिक्कतें बढ़ सकती है।

Vande Bharat Sleeper Train: आज से देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। बता दें कि पीएम मोदी ने 17 जनवरी 2026 को हावड़ा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं आज से इसका कमर्शियल रन शुरू हो गया है। सबसे खास बात है कि महज चंद मिनटों में ही पूरे ट्रेन की टिकट बुक हो गई थी। हालांकि बाकि ट्रेनों से इतर इस ट्रेन में रेलवे की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिनका पालन नहीं करने पर यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। आज इस लेख के माध्यम से बताएंगे की यात्री से पहले यात्रियों इन तीन चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा ट्रेन का मैन्यू भी सार्वजनिक कर दिया गया है।

Vande Bharat Sleeper Train में यात्रा से पहले यात्री इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इन यात्रियों की ट्रेन में नो एंट्री

मालूम हो कि राजधानी, तेजस ट्रेनों में आरएसी सीटों की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कई बार यात्री वेटिंग टिकट लेकर भी यात्रा करते थे। लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वेंटिंग, आरएसी, आंशिक रूप से कंफर्म टिकट की कोई जगह नहीं होगी। यानि जिन यात्रियों का टिकट पूरी तरह से कंफर्म होगी।उन्हें ही  इस ट्रेन में एंट्री मिलेगी और वह सफर कर सकेंगे।

क्या होगा कैंसिलेशन चार्ज

रेलवे के मुताबिक अगर कोई यात्री ट्रेन के प्रस्थान होने से 72 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते है, तो रेलवे की तरफ से टिकट किराए में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। बाकि का रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन प्रस्थान से  72 घंटे से लेकर 8 घंटे के भीतर टिकट कैंसिल किया जाता है, तो रेलवे की तरफ से 50 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। यदि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 8 घंटे से कम समय में टिकट रद्द करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है, तो कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

टिकट के दौरान ही देना होगा खाने का पैसा

मालूम हो कि राजधानी और तेजस जैसी ट्रेनों में यात्री के पास खाना नहीं चुनने का विकल्प होता है, जिसके बाद टिकट के दामों में कटौती हो जाती है। लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को टिकट के दौरान ही खाने का भी पैसा देना होगा, जो टिकट में जुड़ा रहेगा। हालांकि यात्रियों के पास फूड ऑप्शन नहीं चुनने के कोई विकल्प नहीं है।

ट्रेन के अंदर यात्रियों के मिलेगा ये खाना!

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यात्री बंगाली खाने के साथ-साथ आसामी खाने का भी लुत्फ उठा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बसंती पुलाव, फुल्का, चनार डालना, आलू फूल कॉपी भाजा, भाजा मूंग दाल, झूरी आलू भाजा, चोलर दाल, काला जामुन (मिठाई), ढोकर डालना, आलू भाजा, और रसगुल्ला (मिठाई) जैसे व्यंजन मिलेंगे। वहीं अगर गुवाहाटी-हावड़ा रूट की बात करें तो जोहा राइस, फुल्का, मटर पनीर (असमिया शैली), आलू लॉन्ग बीन्स भाजी, मति मोहोर डाली, नारिकोल बर्फी (मिठाई), आलू भिंडी भाजा मसूर डाली, लाल मोहन (मिठाई), आलू पनीर ग्रेवी (असमिया स्टाइल), मूंग दाल, रसगुल्ला (मिठाई) शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version