Vaya Vandana Yojana: दिल्ली की बीजेपी सरकार राज्य के 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बुज़ुर्गों को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है। यह पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी योजना है जिसके तहत 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बुज़ुर्गों को सरकार द्वारा हेल्थ कार्ड बांटने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि 28 अप्रैल से दिल्ली के बुज़ुर्गों को मुफ़्त इलाज मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें Vaya Vandana Card दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आय या श्रेणी से परे, सभी 70+ बुजुर्ग आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के पात्र हैं और 5 लाख रुपये का मेडिकल कवर पाने के योग्य हैं।
Vaya Vandana Yojana: बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की फ्री हेल्थ केयर
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो गई है। Vaya Vandana Yojana के तहत अब तक 1,69,000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। ताजा अपडेट यह है कि अब दिल्ली के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। ताकि उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधी इलाज का लाभ मुफ्त और तुरंत मिल सके। ध्यान रहे कि इस Vaya Vandana Card को बनवाने की शर्त यह है कि आधार कार्ड में आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। ऐसा न होने पर आपकी आयुष्मान वय वंदना कार्ड आवेदन प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी।
Vaya Vandana Yojana के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली के सभी जिलों में 28 अप्रैल से बुजुर्गों के बीच वय वंदना कार्ड बांटे जाएंगे। जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 28 अप्रैल से आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राजधानी के हर जिला कार्यालय और जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित स्थानों पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सत्यापन के लिए आपको अपना आधार कार्ड अपने पास रखना होगा। ताकि आपकी वास्तविक आयु की पहचान हो सके। कृपया ध्यान दें कि Vaya Vandana Yojana का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का दिल्ली का नागरिक होना आवश्यक है। इसके सत्यापन के बाद ही वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा।