Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यरत रहे मुस्लिम संगठनों ने Waqf Amendment Bill-2024 के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है।
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख Asaduddin Owaisi ने इस विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध को सही ठहराते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया और कहा कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है।
क्यों Waqf Amendment Bill के पीछे पड़े हैं असदुद्दीन ओवैसी?
मीडिया से बातचीत में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल-2024 वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को सदस्य बनाकर इसके प्रशासन में बाधा डालता है, जो संविधान के अनुच्छेद 14, 26 और 225 का उल्लंघन है। वहीं, जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहना है कि अगर यह सरकार वक्फ में संशोधन कर रही है, तो यह केवल भलाई के लिए है। जबकि कुछ लोगों और संगठनों द्वारा Waqf Amendment Bill को लेकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक X-पोस्ट में लिखा कि, वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “अगर यह सरकार वक्फ में संशोधन कर रही है, तो यह केवल भलाई के लिए है। Waqf Amendment Bill में किसी की धार्मिक स्वतंत्रता नहीं छीनी जा रही है…वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है, धार्मिक निकाय नहीं…ओवैसी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जेपीसी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को बुलाया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया…बिल उनके अपने भले के लिए ही होगा…यह देश के मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश है।”
ओवैसी ने Waqf Amendment Bill को बताया असंवैधानिक
वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बिल को लेकर केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधते नहीं थक रहे हैं। वह दावा करते नजर आए कि बीजेपी, केंद्र सरकार और आरएसएस का मकसद मुसलमानों को उनके धर्म से अलग करना है।
इस दौरान Asaduddin Owaisi ने चौंकाने वाला तर्क देते हुए कहा कि संभल की मस्जिद और दिल्ली में संसद के पास की मस्जिद को सरकारी संपत्ति बताकर उसे खतरे में डाला जा सकता है। ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि Waqf Amendment Bill वक्फ की आय बढ़ाने या उसकी सुरक्षा के लिए नहीं बनाया जा रहा है बल्कि यह मुसलमानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार हमारी नमाज बंद करना चाहती है।
ये भी पढ़ें: Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट यहां करें चेक, इन आसान तरीकों से बिना इंटरनेट के ऐसे देखें