Home ख़ास खबरें Pariksha Pe Charcha 2025 का क्या है मकसद? जानिए क्यों PM Modi...

Pariksha Pe Charcha 2025 का क्या है मकसद? जानिए क्यों PM Modi और Deepika Padukone के साथ Sadhguru समेत कई हस्तियां देंगी टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भारत सरकार की ऑफिशियल आईडी innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक खोली गई थी। जिसमें अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिसने अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

0
Pariksha Pe Charcha 2025
Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: इन दिनों देशभर में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में देश के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम Pariksha Pe Charcha 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार खबर आई है कि यह कार्यक्रम नए स्वरूप और नए अंदाज में पेश किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के इस 8वें संस्करण में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Deepika Padukone, आध्यात्मिक गुरु Sadhguru और मशहूर अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम जैसी कई मशहूर हस्तियां नजर आएंगी। इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’में हिस्सा लेने के लिए तीन करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Pariksha Pe Charcha 2025 का टीजर रिलीज

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का नया टीजर पोस्ट किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ”इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ नए फॉर्मेट और अंदाज में होगी और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और भी एक्सपर्ट शामिल होंगे।”

Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भारत सरकार की ऑफिशियल आईडी innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक खोली गई थी। जिसमें अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिसने अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में फरवरी महीने में होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 3.3 करोड़ स्टूडेंट्स, 2.7 लाख टीचर्स और 5.5 लाख पैरेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इनमें से 2500 लोगों का चयन किया जाना है जो भारत मंडपम में लाइव कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद इन 2500 में से शीर्ष 10 ‘लेजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स’ को प्रधानमंत्री आवास पर जाने का अवसर मिलेगा।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य?

मालूम हो कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के इस 8वें संस्करण में PM Modi के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, दीपिका पादुकोण, Mary Kom, अवनी लेखारा, फूडफार्मर, Bhumi Pednekar, राधिका गुप्ता, टेक्निकल गुरुजी और विक्रांत मैसी जैसी हस्तियां छात्रों को परीक्षा का तनाव कम करने के टिप्स देती नजर आएंगी। Pariksha Pe Charcha 2025 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना और उनके भीतर से चिंता जैसी समस्याओं को दूर करना है। इसके साथ ही कार्यक्रम में इस बात पर भी अमूल्य सुझाव दिए जाएंगे कि परीक्षा के दौरान तनाव से कैसे मुक्ति मिल सकती है। आपको बता दें कि इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कब से शुरु होगा NEET UG 2025 का Registration? इस साल कितनी बढ़ेंगी MBBS की सीटें? जानें विशेषज्ञों की राय

Exit mobile version