Saturday, April 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलप्रचंड गर्मी में डायबिटीज मरीजों से लेकर बच्चे-बुजुर्ग तक के लिए Baba...

प्रचंड गर्मी में डायबिटीज मरीजों से लेकर बच्चे-बुजुर्ग तक के लिए Baba Ramdev के पास है ‘खजाना’, इस तरह लस्सी और दही का टेस्ट होगा दोगुना

Date:

Related stories

Baba Ramdev: बाबा रामदेव की पतंजलि में हर एक परेशानी के लिए देसी विकल्प मौजूद है। अगर आप गर्मी में परेशान है तो जला देने वाली गर्मी में आप Patanjali के कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रेजेंट गर्मी में आप अपनी व्यास पतंजलि के घेरे पर पदार्थ से बुझा सकते हैं जिसमें रह अफसर शरबत से लेकर आम पढ़ना और जूस तक मौजूद है Baba Ramdev इस वीडियो में अपने प्रॉडक्ट्स को लेकर खास बात करते हुए दिखे और इस दौरान इस आजादी का शरबत बताया इतना ही नहीं डायबिटीज मरीजों को लेकर भी शरबत का जिक्र करते दिखे

दुनिया भर के लैब से अप्रूव है बाबा रामदेव के ये प्रोडक्ट

वीडियो में Baba Ramdev कहते हैं कि प्रचंड गर्मी में प्यास बुझाए पतंजलि शरबत से लेकर जूस तक। क्वालिटी हमारे पास यह है कि हजारों दुनिया की लैब के अंदर Patanjali के सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स का टेस्ट हुआ। एक बार भी पतंजलि की क्वालिटी को लेकर के कोई भी व्यक्ति हमें गलत साबित नहीं कर पाए। षड्यंत्र, झूठ तो बहुत बोले गए और आज एक और बात बताना चाहता हूं 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा चैरिटी करके 10000 से ज्यादा पतंजलि के सेंटर देश भर में बनाएं।

बाबा रामदेव ने कहा आजादी का शरबत

Baba Ramdev कहते हैं, “शरबत से लेकर जूस, साइंटिफिक रिसर्च एंड एविडेंस बेस्ड मेडिसिन से लेकर हेयर केयर, डैंड्रफ, स्किन केयर और स्वदेशी का नारा है। स्वदेशी का नारा है, “विदेशी लुटेरों के लूट और गुलामी से देश को बचाओ।” यह इसी आजादी का शरबत है। दर्शन बाबा रामदेव अपने प्रॉडक्ट्स को देसी बताते हुए इसे आजादी का शरबत बताते हुए नजर आए।

शरबत में है Baba Ramdev के पास वेराईटी मौजूद

गर्मी के लिए ब्राह्मी, आम पन्ना, खस शरबत, गुलाब शरबत बेल शरबत मौजूद है। खुद बाबा रामदेव कहते हैं कि यह सब प्राकृतिक तत्वों से बने हुए हैं और इसमें आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहतर बनाता है। यह हर बार आयु वर्ग के लोग आसानी से पी सकते हैं।

तपती गर्मी में डायबिटीज पीड़ित मरीज करें शरबत का सेवन

Baba Ramdev बताते हैं कि डायबिटीज वालों के लिए यह शुगर फ्री शरबत भी हमने उपलब्ध करा दिया है नहीं तो डायबिटीज वाले तो ताकते रह जाते है। यह शुगर फ्री शरबत अब पतंजलि से लेकर आप गर्मी में पी सकते हैं अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं।

इन तरीकों से पी सकते हैं Patanjali शरबत

आप इन शरबतों को पानी में डालकर पी सकते हैं अगर आप चाहे तो ठंडे पानी में भी सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा बाबा रामदेव का कहना है कि अगर आप इसे दूध में पीते हैं तो इसका स्वाद और दोगुना बढ़ जाता है। लस्सी में डालकर डायबिटीज मरीज भी इसे पी सकते हैं। दही में मिलाकर पीने से इसका टेस्ट और भी दो गुना हो जाएगा।

Baba Ramdev के ये प्रोडक्ट्स हैं किफायती

बाबा रामदेव इस वीडियो में सॉफ्ट ड्रिंक और फ्रूट जूस को लेकर भी बात करते हुए नजर आते हैं और बताते हैं कि यह बाजार में भी उपलब्ध है। पतंजलि किफ़ायती दाम में आप तक पहुंचा रहा है। खास बात यह है कि अंत में बाबा रामदेव पानी में स्नान करते हैं और कहते हैं कि अगर आप नहाने के बाद इन शरबतों का लुत्फ उठाते हैं तो आपको ठंडक महसूस होगा।

यह सच है कि पतंजलि के जरिए बाबा रामदेव प्रचंड गर्मी से बचने के विकल्प लोगों को देते हुए दिखे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories