Baba Ramdev: बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट्स के जरिए लोगों को आयुर्वेद की तरफ बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं और Patanjali में हर एक बीमारी का इलाज भी बताते हैं। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर Baba Ramdev ने बताया कि कैसे एक 10 साल की लड़की को Ulcerative Colitis हुआ था जिस पर 6 करोड रुपए खर्च किए गए लेकिन लड़की ठीक नहीं हो पाई। लड़की के पिता बाबा रामदेव के पास पहुंचे। पतंजलि की दवाइयों का कमाल देखने को मिला। वीडियो में बाबा रामदेव कई और भी मरीज के बारे में बात करते हैं जिनका आयुर्वेद और योग से इलाज संभव हो सका।
Baba Ramdev के पास पहुंचने से पहले लड़की पर इस बीमारी के लिए हुआ 6 करोड़ खर्च
बाबा रामदेव ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “10 वर्ष की ललिता ने 6 करोड़ की दवाइयां कैसे बंद की और 7 साल की लड़की का लिवर ट्रांसप्लांट कैसे रुका डॉक्टर नेहा ने फुल बॉडी पैरालिसिस कैसे ठीक किया है। इसके साथ ही Baba Ramdev बताते हैं कि यह ललीता है और यह 7 साल की नैंसी है। 6 करोड़ की दवाइयां इसके पिताजी चुके हैं जिस पर 10 वर्ष की ललिता के पिता यह कहते नजर आते हैं कि उनकी बेटी को Ulcerative Colitis बीमारी था। इसको हर 14 दिन पर 140000 का इंजेक्शन पहले 7 दिन में लगता था फिर 14 दिन में फिर 21 दिन में और फिर 28 दिन में। बाबा रामदेव कहते हैं बाबू के सूजन भी अब गायब क्योंकि अब आप योग कर रहे हैं।
आयुर्वेद और बाबा रामदेव की Patanjali ने बदल दी लड़की की जिंदगी
दवाइयां आप आयुर्वेद के दे रहे हैं। इसके बाद लड़की का पिता खुलासा करता है कि वह पतंजलि की दवाइयां Cologrit दे रहा है। इसके अलावा भी लड़की का पिता Patanjali की और दवाइयां का नाम लेता है हैं। Baba Ramdev कहते हैं कि अब लड़की अच्छे से योग भी करती है। वीडियो में और भी मरीज से बाबा रामदेव मिलवाते हुए नजर आते हैं। ट्रांसप्लांट से लेकर बॉडी पैरालिसिस तक ठीक हुआ और जड़ी बूटी से बनी हुई पतंजलि की औषधि के जरिए। इस वीडियो को 5000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और लोग कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।