Bengaluru Viral Post: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आती रहती है। मगर कई बार कुछ खबरें लोगों का दिल तोड़ देती हैं। जी हां, एक बेंगलुरु वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, बेंगलुरु के एक कॉरपोरेट कर्मचारी ने रेडिट प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाली, जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई है। रेडिट पर उस यूजर ने पोस्ट का टाइटल दिया, ‘मैंने कॉरपोरेट छोड़ दिया।’ इसके साथ ही यूजर ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़ने की कई सारी वजहें भी साझा कीं।
Bengaluru Viral Post: कॉरपोरेट कर्मचारी ने नौकरी छोड़ने की बताई कई वजहें
‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट पर बेंगलुरु वायरल पोस्ट में यूजर ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़ने की हैरान करने वाले कारण बताए। यूजर ने बताया कि यहां कोई वर्क लाइफ बैलेंस नहीं है, फिजिकल और मेंटल हेल्थ का मजाक बन गया है। शहर ट्रैफिक से जाम है और ठीक से बुनियादी ढांचा भी नहीं है, महंगाई और टैक्स की वजह से कोई बचत नहीं हो रही है और न ही कोई निवेश कर पा रहा हूं। इंटरनेट पर वायरल हुई पोस्ट में कॉरपोरेट कर्मचारी ने बेंगलुरु के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर पर जमकर भड़ास निकाली।
पोस्ट में आगे कहा कि मैंने कन्नड़ सीखी, 85 फीसदी समझ लेता हूं और 65 फीसदी बोल लेता हूं, इन सबमें लगभग 1.6 साल का वक्त लगा। मुझे डोन्ने बिरयानी हैदराबादी से ज्यादा पसंद है, मगर यह शहर घुट रहा है। रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में कंपनियों को भी दोष दिया। पोस्ट में कहा कि कंपनियां भी एक ही शहर पर अधिक फोकस कर रही है। कई और शहर भी हैं, जिनका बुनियादी ढांचा काफी बढ़िया है। वहां कंपनियों को बांटना चाहिए, एक शहर पर प्रेशर पड़ने से रियल एस्टेट के दाम काफी तेजी से बढ़ जाते हैं।
बेंगलुरु वायरल पोस्ट: यूजर ने बताया अब क्या करेगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, Bengaluru Viral Post में कॉरपोरेट कर्मचारी ने कहा कि वह एंटरप्रेन्योरशिप की ओर रुख कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह निर्धारित नहीं किया है कि किस क्षेत्र में काम करेंगे। मगर मैंने नौकरी छोड़ दी है। अपना बिजनेस शुरू करूंगा। इंटरनेट पर इस पोस्ट के आने के बाद काफी यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दीं। कई लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में एंटरप्रेन्योरशिप जॉब से अधिक कठिन है। अन्य यूजर ने कहा कि अगर आपको लगता है कि एंटरप्रेन्योरशिप शुरू करने से वर्क लाइफ बैलेंस मिलेगा, तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं।