Sunday, May 18, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलक्या बादाम खाने से पहले छिलका उतारना है सही? Expert से जानिए...

क्या बादाम खाने से पहले छिलका उतारना है सही? Expert से जानिए सेहत बनाने के चक्कर में किस परेशानी में घिर जाएंगे आप

Date:

Related stories

Schizophrenia और इम्यून सिस्टम के बीच क्या है संबंध, जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता

Schizophrenia:स्किजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक विकार है जो दुनिया भर...

Best Way To Have Almonds: रात को पानी में भिगोकर बादाम खाने के फायदे तो आप जानते होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एलमंड्स के छिलके को उतार कर खाना सही है या गलत ? जहां कुछ लोग छिलके के साथ बादाम का सेवन करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Almonds के छिलके को हटाकर इसे खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका सही तरीका क्या होता है। अगर आपने आज तक इस चीज पर गौर नहीं किया है तो आइए जानते हैं Best Way To Have Almonds के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट।

डॉक्टर से जानिए Best Way To Have Almonds के लिए सही तरीका

Dr Chytra ने एक वीडियो को शेयर करते हुए बादाम खाने का तरीका के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि 5 भीगे हुए एलमंड्स का सेवन आप हर दिन सुबह कर सकते हैं। उन्होंने बादाम के रहस्य के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि क्या आप जानते हैं कि Almonds को गलत तरीके से खाने से शरीर में सूजन हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर बताती है कि बादाम को रात भर भिगोए, सुबह उसका छिलका उतारे और फिर उसका सेवन करें। अगर आप बिना छिले हुए बादाम को खाते हैं तो इससे सूजन बढ़ सकती है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि एलमंड्स को भिगोकर खाने से पाचन बेहतर और पोषक तत्वों का अवशोषण होता है।

Best Way To Have Almonds के बाद इन समस्याओं से आप पा सकते हैं निजात

बता दे कि बादाम पाचन के लिए सबसे अच्छा होता है और एलमंड्स को भिगोकर खाने से इसे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है। बिना भिगोए हुए Almonds खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इससे सूजन की समस्या आपको झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में Best Way To Have Almonds इसका छिलका हटाकर खाएं और यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। वैसे एलमंड्स को छिलका समेत खा सकते हैं लेकिन छिलका हटाने से इसके फाइटिक एसिड कम हो जाते हैं। ऐसे में छिलका लगे हुए बादाम खाने से सूजन बढ़ सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories