Black Clothes in Summer: ब्लैक कलर हमेशा ही लोगों के बीच डिमांड में रहा है और इस रंग को लेकर अलग जुनून दिखाई देता है। लेकिन कई दफा आपने सुना होगा कि काले रंग को Summer में पहनने से बचने में ही भलाई होती है। क्या आप इस धारणा को मानते हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर Black Dress पहनने से गर्मी में नुकसान क्या होते हैं। आइए जानते हैं आखिर गर्मी में काले कपड़े पहनने से फायदे होते हैं या नुकसान। अगर आप भी आंख बंद करके इस धारणा पर भरोसा करते हैं तो जरूर जान लें इसके पीछे की वजह।
Black Colour in Summer को लेकर रहे सतर्क
अगर अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो काले कपड़े पहनने से समर में बचने के लिए सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें गर्मी का अवशोषण क्षमता ज्यादा होती है जिसकी वजह से आपको और गर्मी लग सकती है।
शरीर के तापमान पर भी पड़ता है असर
Black Colour In Summer की बात करें तो इसे पहनने से आपके शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। कहा जाता है कि आपका शरीर हमेशा गर्म लगेगा और इसकी वजह से हिट स्ट्रोक लग सकता है तो अपनी सुरक्षा आपके हाथ में है। हल्के रंग के कपड़े आपको फायदे पहुंचा सकते हैं।
Black Colour In Summer में सहज नहीं करेंगे महसूस
फैशन के लिए काले कपड़े को उपयुक्त नहीं माना जाता है और यही वजह है कि आप काले कपड़े पहनने के बाद उस कदर सहज महसूस नहीं करेंगे जितना आप लाइट कपड़ों में कर सकते हैं। यह आपके शरीर के तापमान को भी कम रखने में फायदेमंद है।
काला रंग गर्मी को करता है अवशोषित
गर्मी में काले रंग से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि काला रंग सभी रंगों को अवशोषित कर सकता है जिसकी वजह से यह गर्मी को भी अवशोषित कर लेता है। ऐसे में कपड़े बहुत जल्द गर्म हो जाते हैं और गर्मी का आभास ज्यादा होता है। जहां तक हो सके समर में काले रंग से बचकर रहने की सलाह दी जाती है।
कब है Black Colour In Summer उपयुक्त
- गर्मियों में आप काले कपड़े पहन सकते हैं अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां ठंडक का एहसास आपको होता है। जहां आपका शरीर ज्यादा गर्म नहीं होता हो।
- अगर आप गर्मी में काले कपड़े पहन रहे हैं तो ठंडा पानी पीते रहें ताकि आपका शरीर ठंडा रहे। इस दौरान ब्लैक कलर आपके स्वास्थ्य पर कोई गलत असर न करें।
- शाम के बाद जब मौसम ठंडा हो जाता है और आपको कहीं जाना है तब आप आप काले कपड़े पहन सकते हैं।