Blouse Design: कहीं आपके स्टाइल में कोई कमी ना रह जाए ईद 2025 के मौके पर, आप सबसे खूबसूरत और हसीन नजर आए शायद आपकी भी यही ख्वाहिश होगी। ऐसे में यह काफी मायने रखती है कि आप इस खास दिन पर क्या पहन रही हैं। अगर आप ईद के लिए साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रही है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ब्लाउज डिजाइन ट्रेंडी और खूबसूरत हो ताकि जो भी देखें आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। अगर आप भी खूबसूरत और रॉयल दिखना चाहती हैं तो इस खास मौके के लिए Pakistani Actress Blouse Design कॉपी कर सकती है। आइए देखते हैं टॉप 5 ब्लाउज डिजाइन।
Hania Aamir Backless Blouse Design ईद को बनाएगा सबसे खास

आप काफी खूबसूरत नजर आने वाली है अगर आप ईद के मौके पर Pakistani Actress हानिया आमिर की तरह खूबसूरत बैकलेस ब्लाउज को स्टाइल करती हैं। यह आपके फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। आप इसमें चाहे तो Bow डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं या फिर इसकी जगह पर सिर्फ डोरी से कस्टमाइज्ड बनवा सकती हैं।
Mahira Khan Noodle Strip ब्लाउज डिजाइन भी है यूनिक

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में आप चाहे तो नूडल स्ट्रिप में इस तरह से ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि आपके स्टाइल में एक अलग टच देने के लिए भी काफी है। आप चाहे तो इसे फ्लोरल साड़ी से लेकर सिंपल प्लेन साड़ी तक पर ट्राई कर सकती हैं। निश्चित तौर पर सब आपके फैशन के दीवाने हो जाएंगे।
Iqra Aziz Quarter Sleeves Blouse को भी आप कर सकते हैं ट्राई

एक से बढ़कर एक खूबसूरत पाकिस्तानी सूट में इकरा अजीज लोगों का दिल लेती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास एक जबरदस्त साड़ी का भी कलेक्शन है। ऐसे में अगर आप ईद के मौके पर सिल्क साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रही है तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस क्वार्टर ब्लाउज डिजाइन आप स्टाइल कर सकती है जो दिखने में काफी रॉयल है।
Ayeza Khan Floral Blouse Design भी है ईद के लिए हटके

ईद के मौके पर आप Pakistani Actress आयजा खान की तरह फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन को भी स्टाइल कर सकती है जो काफी खूबसूरत है। खास बात यह है कि आपके हर साड़ी लुक को फैशनेबल बना देने के लिए काफी है। सिंपल साड़ी से लेकर प्रिंटेड साड़ी तक पर ट्राई कर सकती हैं।
Sajal Ali Sequinned Blouse Design भी है काफी खूबसूरत

आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की तरह सिक्विन्ड ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल कर सकती है जो निश्चित तौर पर आपके स्टाइलिश लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए काफी है। ईद के मौके पर सब की नजर आप पर होने वाली है।