Cancer: कैंसर वह खौफनाक बीमारी जो नाम सुनने के बाद ही लोग कांप उठते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें जीन्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है लेकिन कहीं ना कहीं आपका लाइफस्टाइल इसमें महत्वपूर्ण साबित होता है। अगर आपके परिवार में कुछ खास तरह के Cancer है तो ऐसे में लक्षण आने का इंतजार ना करें। इससे पहले कि खतरा शुरू हो स्क्रीनिंग करवाकर निश्चिंत हो जाए। आइए जानते हैं किन खास तरह के कैंसर में Family History वजन बन सकती है और इसके लिए कौन से टेस्ट करवाने जरूरी है। किस उम्र सीमा में यह टेस्ट करवाने से फायदे मिलेंगे।
Breast Cancer के लिए कहां रहें सावधान
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। Breast Cancer के साथ ओवरी कैंसर भी 50 की उम्र के पहले आपकी मां, बहन या मौसी में किसी में है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए BRCA1/2 Genetic Test+ Mammogram/Ultrasound टेस्ट है जो आपको 35 से 40 की उम्र में करवा लेने में भलाई है।
Colon Cancer से बचने के लिए कब कराएं टेस्ट
कोलोन कैंसर की बात करें तो कोशिकाओं के अनियंत्रित वृद्धि के कारण यह होता है जो आपके पैरेंट्स या फिर भाई बहन की फैमिली हिस्ट्री की वजह से हो सकता है। इसके लिए आपको 40 या उससे 10 साल पहले Colinoscopy और FIT टेस्ट करवाने की जरूरत होती है।
Prostate Cancer में क्या करें
आपके भाई या फिर पिता की वजह से आपको 40 से 45 की उम्र के बीच PSA टेस्ट के साथ डिजिटल रेक्टल एग्जाम टेस्ट करना जरूरी होता है जो समय से पहले आपको सावधान कर सकता है। यह कहीं ना कहीं आपकी ट्रीटमेंट के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
Pancreatic Cancer ले सकती है आपकी जान
पेनक्रिएटिक कैंसर भी फैमिली हिस्ट्री की वजह से आपको हो सकती है। इसके लिए आपको 40 से 45 की उम्र में MRI या MRCP या Endoscopic अल्ट्रासाउंड करवा सकते हैं। अगर आपके दो 2 से ज्यादा रिलेटिव्स को यह हुआ है तो आपको सावधान होने की जरूरत होती है।
Skin (Malanoma) Cancer में क्या करें
स्किन में होने वाला यह कैंसर आपके किसी भी क्लोज रिलेटिव की वजह से आपको हो सकता है। ऐसे में फुल बॉडी स्किन चेकअप करवाना जरूरी है जो आप 30 से 35 की उम्र में करवा कर निश्चिंत हो सकते हैं।
Stomach/GI कैंसर में कब हो जाएं सावधान
40 की उम्र में Endoscopy, H. Pylori Testing करवा ले अगर आपके किसी भी फैमिली मेंबर के पेट में कैंसर हुआ है क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। मुसीबत आने से पहले आपको इसका अंदाजा लग सकता है।