सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलटेस्ट भी हेल्थ भी! Chia Seeds जैसे सुपरफूड से ऐसे बनाए स्वाद...

टेस्ट भी हेल्थ भी! Chia Seeds जैसे सुपरफूड से ऐसे बनाए स्वाद से लबरेज Banana Shake

Date:

Related stories

Drumstick Soup Recipe: सेहत दमदार और टेस्ट लाजबाव ! ऐसे तैयार करे मोरिंगा सूप

Drumstick Soup Recipe: सब्जी खाना आपके स्वास्थ्य के लिए...

Chia Seeds: चिया सीड्स में न जाने कितने पोषक तत्व होते हैं जो आपके शरीर को हेल्दी और बीमारी से दूर रखने में फायदेमंद होता है। Chia Seeds से बनाए गए बनाना शेक का सेवन कर आप हेल्दी रह सकते हैं। स्वास्थ्य से लवरेज और हेल्दी होने वाला है अगर आप इसे इस रेसिपी के साथ बनाते हैं। इसका स्वाद और भी बढ़ जाएगा। चिया सीड्स से बनाए गए टेस्ट भी हेल्थ भी! Chia Seeds जैसे सुपरफूड से ऐसे बनाए स्वाद से लबरेज Banana Shake जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है और इसका सेवन करने से इसका फायदा मिल सकता है। कहने में कोई शक नहीं है कि यह आपका जबरदस्त ब्रेकफास्ट बन सकता है।

Chia Seeds से बने बनाना शेक के लिए चाहिए ये समान

सामग्रीमात्रा
चिया सीड्स¾ कप
दूध3 कप
केले2
स्ट्रॉबेरी4
शहद2 बड़े चम्मच
मेवे2 बड़े चम्मच
आइसक्रीम1 बड़ा स्कूप

इस तरह चिया सीड्स से बनाए स्पेशल Banana Shake

  • चिया सीड से बनाना शेक बनाने के लिए आपको सबसे पहले Chia Seeds को 15 मिनट पहले पानी में भिगोकर रखना होगा।
  • केले को छिल लें, मिक्सर ग्राइंडर के जारी में डालें इसके बाद आप इसमें चिया सीड्स, दूध, केले स्ट्रॉबेरी, शहद, मिक्स नट्स और वैनिला आइस क्रीम डालकर जार को लगाए और इसे ब्लेंड करें।
  • आप उपर से Chia Seeds डाल सकते हैं जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाने के लिए काफी है
  • तैयार है आपका चिया सीड से बना हुआ Banana Shake जो स्वाद में काफी अलग होने वाला है।

यह सच है कि Chia Seeds बनाना शेक टेस्टी ही नहीं आपकी हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें बनाना के साथ-साथ मिक्स ड्राई फ्रूट्स की मौजूदगी है जो इसे और भी पोषक तत्व से भरपूर बनाने के लिए काफी है। यह आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराएगा और आप एनर्जेटिक महसूस करने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories