सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमलाइफ़स्टाइलDandruff Home Remedies: सर्दियों में डैंड्रफ का सिरदर्द खत्म! हफ्ते में 2...

Dandruff Home Remedies: सर्दियों में डैंड्रफ का सिरदर्द खत्म! हफ्ते में 2 बार आजमाएं ये 2 नुस्खे, आयुर्वेद के एक्सपर्ट ने बताया बाल भी होंगे मजबूत

Date:

Related stories

Dandruff Home Remedies: ठंड की शुरुआत के साथ अलग-अलग समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती है जिनका उपाय भी हम खुद ही ढूंढ लेते हैं। बालों में डैंड्रफ की समस्याएं सर्दियों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही अब बालों का बुरा हाल देखा जा रहा है लेकिन अगर आप भी इसके लिए कोई मजेदार नुस्खा जानना चाहते हैं। आयुर्वेद के एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे उपाय बताएं हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि न सिर्फ आपके बालों से रूसी की समस्या बल्कि बालों को मजबूत बनाने में भी असरदार है।

मेथी और दही से बनाए डैंड्रफ होम रेमेडी जो है असरदार

आयुर्वेद के एक्सपर्ट बालकृष्ण ने बताया कि मेथी और दही का हेयर मास्क आपके लिए मुसीबत में रामबाण है। आप 2 चम्मच मेथी के दाने को ले और इसे दही में मिलाकर मास्क बना ले। ध्यान रखें कि दही में पानी की मात्रा ना हो। अब आप इस मास्क को बालों में जड़ तक लगाए और आधे घंटे के लिए छोड़ दें साफ पानी से बाल को साफ कर ले।

आंवला और तेज पत्ता है Dandruff Home Remedies

एक और टिप्स के बारे में बात करते हुए आयुर्वेद एक्सपर्ट कहते हैं कि आंवला और तेज पत्ता भी आपके लिए रामबाण हो सकता है। 2 चम्मच आंवला पाउडर लें और 5-6 तेज पत्ते के साथ ग्लास भर पानी में मिलाकर इसे उबाल ले। जब यह अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे ठंडा होने दे। इसे अपने बालों में लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे तक इसे लगाकर रखने से आपका डैंड्रफ काफी हद तक कम हो जाएगा।

हफ्ते में 2 बार करें इस टिप्स को ट्राई

आयुर्वेद एक्सपर्ट ने यह भी कहा है कि अगर आप इसे हफ्ते में 2 बार ट्राई करते हैं तो इसका परिणाम आपको देखने को मिलेगा। जाहिर तौर पर आपका बाल गिरना काफी हद तक कम हो सकता है। बाल मजबूत बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ठंड में आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories