Wednesday, February 12, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलक्या Diabetes के मरीजों के शुगर लेवल को बढ़ा देती है होम्योपैथी...

क्या Diabetes के मरीजों के शुगर लेवल को बढ़ा देती है होम्योपैथी दवा? ट्रीटमेंट से पहले जानिए एक्सपर्ट की राय

Date:

Related stories

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को अक्सर इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि क्या वे होम्योपैथी दवाई का सेवन कर सकते हैं। वैसे तो यह Diabetes एक लाइलाज बीमारी के तौर पर हमेशा लोगों के जहन में खौफ पैदा करते रहता है। क्या आपको पता है कि होम्योपैथी एक्सपर्ट खुद इस बात को लेकर कन्फ्यूजन क्लियर करती हुई नजर आई। वैसे तो लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन होम्योपैथी दवाई का सेवन क्या मरीजों को करनी चाहिए। इस बारे में डॉक्टर रजनी कटयाल सीनियर Homeopathy कंसल्टेंट बात करती दिखीं। आइए जानते हैं।

Diabetes मरीज जान लें होम्योपैथी दवा में शुगर की मात्रा

Felix हॉस्पिटल की सीनियर होम्योपैथी कंसलटेंट यह कहती हुई नजर आती है कि “क्या डायबिटीज पेशेंट होम्योपैथिक दवा ले सकते हैं क्या यह मीठी गोली उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा नहीं देगी।” इस पर जवाब देती हुई डॉक्टर कहती है कि “नहीं ऐसा नहीं है कि हर Homeopathy दवा Diabetes के ब्लड शुगर को बढ़ा देता है। डायबिटीज के मरीज आसानी से होम्योपैथिक दवा ले सकते हैं क्योंकि इनमें शुगर अमाउंट काफी कम मात्रा में होता है।”

Diabetes मरीज इस तरह कर सकते हैं होम्योपैथी दवा का सेवन

वहीं डॉक्टर यह भी कहती है कि अगर कोई डायबिटीज मरीज का ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ है वे होम्योपैथिक दवा का सेवन बॉयल वॉटर के साथ कर सकते हैं। दरअसल ऐसे में भाप के द्वारा पानी को शुद्ध किया जाता है और अगर Diabetes मरीज इस तरह से Homeopathy दवा का सेवन करते हैं तो कोई खतरा नहीं है। डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से शुद्ध होता है और इसमें गंदगी, मिनरल्स की मौजूदगी नहीं होती है। ऐसे में डॉक्टर भी इसे शुद्ध बताते हैं।

अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि क्या होम्योपैथिक दवा का सेवन डायबिटीज मरीज कर सकते हैं तो डॉक्टर द्वारा सुझाए गए इस बात को आप फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories