बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमलाइफ़स्टाइलDiwali 2025: 2 तारीख में कन्फ्यूजन के बीच आखिर कब दीपोत्सव मनाने...

Diwali 2025: 2 तारीख में कन्फ्यूजन के बीच आखिर कब दीपोत्सव मनाने से आएगी खुशियां, तैयारी शुरू करने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Date:

Related stories

Ganga Dussehra 2024: मुहूर्त से लेकर पूजन विधि व दान क्रिया तक, यहां जानें गंगा दशहरा पर्व से जुड़ी सभी खास बातें

Ganga Dussehra 2024: हिंदू पांचाग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथि का खास महत्व है और इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस खास तिथि पर ही मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था।

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में लगेगी आस्था की डूबकी, जानें इस खास पर्व को लेकर क्या है उत्तराखंड सरकार की तैयारी?

Ganga Dussehra 2024: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार गंगा दशहरा को ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि पर मनाया जाता है। वर्ष 2024 की बात करें तो इस बार गंगा दशहरा 16 जून यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा।

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और लोगों के बीच एक गजब हर्षोल्लास देखा जाता है। दिवाली 2025 को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर 20 या 21 कब है दिवाली। आई इसे लेकर कंफ्यूजन को करते हैं दूर और इसके साथ ही तैयारी शुरू करने से पहले इन लिस्ट को चेक कर ले ताकि दिवाली के दिन आपको कोई कमी महसूस ना हो। आपका त्यौहार धमाकेदार हो सके। दीपावली 2025 की तैयारी करते समय इन बकेट लिस्ट पर जरूर ध्यान दें ताकि सेलिब्रेशन में कोई भी कमी ना रह सके।

आखिर कब है दिवाली 2025

कब मनाई जाएगी दिवाली 2025? इसे लेकर 20 और 21 अक्टूबर को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है क्योंकि पंचांग के मुताबिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 पर शुरू हो रही है। इसका समापन 21 अक्टूबर की रात 9:30 पर होगा। 21 तारीख में लक्ष्मी पूजन और व्रत तोड़ने का समय नहीं है जिसकी वजह से 20 अक्टूबर को ही यह त्यौहार मनाया जाएगा।

Diwali 2025 पर इन तैयारियों पर दें ध्यान

दिवाली 2025 पर लाइटिंग की व्यवस्था कैसे रखें

दिवाली की शुरुआत से पहले इस बात का प्लान कर ले कि आखिर आप अपने घर को किस तरह से सजा रहे हैं। किस तरह से लाइटिंग रख रहे हैं और कहां आपको ज्यादा डेकोरेट करने की जरूरत पड़ने वाली है। यह प्लान अगर आप पहले कर लेते हैं तो इससे आपकी दिवाली काफी खूबसूरत होगी।

आतिशबाजी पर क्या है आपका कदम

इको फ्रेंडली आतिशबाजी आप दिवाली को बना सकते हैं और इसके लिए आपकी तरफ से क्या प्लान है। इस बारे में भी आप पहले ही तैयारी कर ले ताकि प्रदूषण फ्री समाज को आप एक संदेश दे सके और आपका त्यौहार भी हर्षोंल्लास से भरपूर रहे

गिफ्ट को लेकर भी दिवाली से पहले करें प्लान

आप अपने संबंधियों को क्या गिफ्ट देने वाले हैं इस बारे में भी पहले से प्लान कर ले क्योंकि दिवाली के समय में आपसे कहीं कोई गलती ना हो जाए। फेस्टिवल जैसे-जैसे और नजदीक आ रही है मार्केट में महंगाई भी बढ़ती जाती है। ऐसे में गिफ्ट का भी ध्यान रखें।

पूजा को लेकर दिवाली 2025 पर क्या है तैयारी

दिवाली पर आप अपने पूजा पाठ का भी खास ख्याल रखें क्योंकि इस दिन अगर आप विधि विधान से पूजा करते हैं तो आपको माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। ऐसे में कोई भी गलती भूलकर भी ना हो इस बात का खास ख्याल रखें।

खानपान का ध्यान रखना भी है जरूरी

दिवाली पर घर में पकवान बनते हैं और आने वाले मेहमान को भी परोसा जाता है। ऐसे में आप अपने दिवाली 2025 पर क्या मेनू रखने वाले हैं इसकी प्लानिंग भी कर ले। खान-पान के बिना दिवाली उस कदर मजेदार नहीं हो पाएग।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories