Home मनोरंजन Diwali 2025: अनीत पड्डा से लेकर कियारा आडवाणी के ट्रेंडी मेकअप आईडिया...

Diwali 2025: अनीत पड्डा से लेकर कियारा आडवाणी के ट्रेंडी मेकअप आईडिया से शाम को बनाए रंगीन, देख सबके मुंह से निकलेंगे ‘गजब’

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर आप इन 5 मेकअप को फॉलो कर सकते हैं जो आलिया भट्ट से लेकर अनीत पड्डा और कियारा आडवाणी तक से ट्राई कर सकते हैं जो वाकई हटके है और आप सब से खूबसूरत दिखेंगी।

Photo Credit- Google Diwali 2025

Diwali 2025: दिवाली 2025 को लेकर लोगों में एक अलग ही जुनून देखा जा रहा है। खासकर महिलाएं इस शाम को खूबसूरत दिखने के लिए काफी मेहनत करती है। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो अपनी ड्रेस के बारे में तो प्लान कर चुके हैं लेकिन मेकअप आईडिया नहीं है। अनीत पड्डा से लेकर कियारा आडवाणी तक के ये मेकअप लुक आपके शाम को और भी रंगीन बना सकती है। निश्चित तौर पर आपको देखने के बाद सब पलटकर वाह कहेंगे। दिवाली 2025 पर खूबसूरत लगने के लिए आइए देखते हैं टॉप 5 मेकअप आइडिया जिसमें आप लगेंगी खूबसूरत।

अनीत पड्डा न्यूड ग्लिटर मेकअप लुक है बेस्ट चॉइस

सैयारा फिल्म के बाद अनीत पड्डा का क्रेज किस कदर है इसमें कोई शक नहीं है। आप चाहे तो खूबसूरत दिखने के लिए दिवाली 2025 के मौके पर अनीत पड्डा के मेकअप को ट्राई कर सकती है। सिर्फ चेहरे पर मिनिमल मेकअप के साथ टिट आई और स्पार्कल लिक्विड लिपशेड्स में आप खूबसूरत लगने वाली हैं।

दिवाली 2025 के लिए कियारा आडवाणी को करें कॉपी

आप दिवाली के लिए कियारा आडवाणी के ब्रोंज मेकअप को भी ट्राई कर सकते हैं जो आपको क्लासी और खूबसूरत लुक देने के लिए बेस्ट है। सब आपकी तारीफ करेंगे। शिमर ब्राउन आईशैडो के साथ-साथ व्हाइट न्यूड आई पेंसिल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों के लिए करें। सॉफ्ट पिच ब्लश के साथ-साथ हाइलाइटर लुक में चार चांद लगाएगा। वही ग्लॉसी पिच लिप्स आपके दिवाली लुक में चार चांद लगा देगा।

नोरा फतेही के ग्लिटर मेकअप को भी आप Diwali 2025 पर कर सकते हैं ट्राई

आप नोरा फतेही की तरह दिवाली की नाइट को ग्लिटर आईशैडो से कंप्लीट लुक पा सकती हैं। डार्क लिप्स और शिमर आईशैडो के साथ-साथ बेस मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। यह आपके लुक में एक गजब स्टाइल देने के लिए बेस्ट है।

दीपिका पादुकोण डबल विंग आईलाइनर का ट्रेड दिवाली 2025 पर करें ट्राई

आप दीपिका पादुकोण से इंस्पायर होकर डबल विंग आईलाइनर को ट्राई कर सकते हैं जो आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के लिए बेस्ट है। यह आपके लुक में गजब ट्विस्ट देने के लिए परफेक्ट है।

आलिया भट्ट का सॉफ्ट रोजी मेकअप

आलिया भट्ट की तरह सॉफ्ट रोजी मेकअप लुक को भी ट्राई कर सकते हैं जो दिवाली 2025 पर परफेक्ट लगने वाला है। इसके लिए पिच लिपस्टिक और आईशैडो के साथ बिना आईलाइनर सिर्फ मस्कारा से कंप्लीट करें जो काफी खूबसूरत है।

Exit mobile version