Diwali 2025: क्या आपने भी दिवाली 2025 के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। सबसे पहले बात आती है कि आप क्या पहनने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने सोच लिया है कि आपको दिवाली 2025 पर ट्रेडिशनल लुक में कहर बरपाना है तो हम आपके लिए आज हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जिसे आप बिना सोचे समझे दिवाली पर कॉपी कर सकती हैं। निश्चित तौर पर दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक के ये हेयर स्टाइल आप पर खूब जचने वाले हैं। दिवाली 2025 पर सिर्फ आप ही आप नजर आने वाली हैं वह भी हेयर स्टाइल के मामले में आपका वाकई कोई जवाब नहीं रहने वाला है।
दीपिका पादुकोण का लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप साड़ी या सूट पहनकर दीपिका पादुकोण की तरह दिवाली 2025 पर कहर दिखना चाहती हैं तो लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं जो आपके स्टाइल को जबरदस्त टच देने के लिए बेस्ट है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको लो पोनीटेल हेयरस्टाइल रखना है।
श्रद्धा कपूर का हाफ बन हेयर स्टाइल
अगर आप श्रद्धा कपूर की तरह ट्रेडिशनल लुक में सबसे क्यूट और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो दिवाली के मौके पर कुर्ता सेट के साथ इस तरह हाफ बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे गजरे के साथ स्टाइलिश टच दिया जा सकता है।
दिवाली 2025 के लिए परफेक्ट है आलिया भट्ट का बन हेयर स्टाइल
यह सच है कि आलिया भट्ट के बन हेयर स्टाइल का वाकई कोई जवाब नहीं है जिसमें वह हमेशा परफेक्ट नजर आती है। अगर आप भी दिवाली पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो साड़ी या फिर सलवार सूट के साथ बन हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ स्मोकी आई मेकअप परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है।
मिडिल पार्टेड हेयर बन को कृति सेनन से करें कॉपी
कृति सेनन की तरह मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकते हैं जो दिवाली 2025 के लिए परफेक्ट है। आप इसे फूलों के साथ स्पेशल टच दे सकती हैं जो आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बना सकता है।
हाफ क्लच हेयर स्टाइल को सोनम कपूर से करें कॉपी
आप इस खास मौके पर हाफ क्लच हेयर स्टाइल को भी ट्राई कर सकते हैं जो सोनम कपूर की तरह परफेक्ट है। दिवाली के मौके पर आप इस हाफ क्लच हेयर स्टाइल को गजरे के साथ कंप्लीट टच दे सकती हैं जो वाकई परफेक्ट है।