Thursday, January 23, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलEar Wax Removal: कानों में जमे मैल को इन 5 तरीकों से...

Ear Wax Removal: कानों में जमे मैल को इन 5 तरीकों से करे चुटकी में साफ, नहीं होगा कोई नुकसान, झट से साफ होगी गंदगी

Date:

Related stories

Ear Wax Removal: लोगो के बीच अक्सर कानो के मैल की सफाई को लेकर कनफ्यूजन बना रहता है। कुछ लोगो में ये धारना होती है कि अगर वो अपने कानों को साफ करेंगे तो उन्हे कान से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। आज हम आपको इन सारे कनफ्यूजनस् को करेंगे दूर और बताएँगे आपको कान के मैल को निकलवाने के कुछ सुरक्षित उपाए। मगर उससे पहले हम जानेंगे कि कान में जमे मैल को साफ करना कितना सही है और कितना गलत है।

Ear Wax Removal: कानो के मैल को निकलवाना सही या गलत

दरअसल कानो के मैल को साफ करना हर किसी के लिए जरुरी तो नही है। मगर हाँ कान में अगर ज्यादा मात्रा में मैल दम जाए तो वो हमारे कान की नली को जाम भी कर सकता है। इसलिए बेहतर है कि हम समय रहते सावधानी पूर्वक अपने कान में जमे मैल को साफ कर ले। सावधानी पूर्वक सही तरीके की मदद से अगर कानो को साफ किया जाए तो इससे कोई नुकसान नही होता है। आइए जानते है कुछ सुरक्षित उपाय जिसकी मदद से आप सावधानी पूर्वक कान में जमे मैल को साफ कर सकते है।

ऑलिव आयल की मदद से करें कानो के मैल की सफाई

ऑलिव ऑयल- ऑलिव आयल की मदद से आप अपने कानो के मैल को आसानी से साफ कर सकते है। सोने से पहले अगर कानो में ऑलिव ऑयल को डालकर सोने से कान में जमे मैल अपने आप बाहर आ जाते है। जिससे बड़ी आसानी से आपके कानो की सफाई हो जाती है।

कानो के मैल की सफाई मे ग्लिसरीन भी है उपयोगी

ग्लिसरीन- कानो के मैल की सफाई करने में ग्लिसरीन भी बेहद कारगर साबित है। दो बुंद ग्लिसरीन को कान में डालने से कानो के मैल बाहर आने शुरु हो जाते है। जिससे कानो की गंदगी से राहत मिलती है।

Ear Wax Removal: गर्म पानी का करे ऐसे इस्तेमाल

गर्म पानी की मदद से भी आप कानो के मैल की सफाई कर सकते है। इसके लिए हमें एक बॉटल में गर्म पानी लेना होगा इसके बाद धीरे से गर्म पानी को अपने कान में डाले। इसके बाद कान को नीचे की तरफ झुकाएं। ऐसे 3-4 बार करे आपके मैल बाहर निकल आएँगे।

Ear Wax Removal: बेकिंग सोडा से करे कानो की सफाई

बेकिंग सोडा को गर्म पानी के साथ मिलाकर अपने कान में डालने से भी कानो की सफाई आसानी से हो जाती है। जिससे आपके कान के मैल आसानी से बाहर आ जाते है।

इयर ड्रॉप्स का करे इस्तेमाल

कान में अगर बहुत अधिक मात्रा में मैल जमी हो तो डॉक्टर के पास जाए और इयर ड्रॉप्स का सहारा ले। इसके मदद से आप आसानी से अपने कानो के मैल की सफाई कर सकेंगे।

इन तमाम तरीको से आप अपने कानों में जमे मैल को साफ कर सकते है। मगर िन सब से परे अगर तकलीफ ज्यादा है तो डॉक्टर को जरूर संपर्क करे। लापरवाही ना बरते।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories