Home लाइफ़स्टाइल सावधान! नकली तरबूज खाने से क्या हो सकते हैं नुकसान? गर्मी में...

सावधान! नकली तरबूज खाने से क्या हो सकते हैं नुकसान? गर्मी में बिना सोचे खाने से लिवर और किडनी तक पर आ सकती है बात

Fake Watermelon: कहीं आप भी असली समझ कर फेक वाटरमेलन तो नहीं खा रहे हैं। इस तरह से पहचान करें क्योंकि नकली तरबूज खाने के नुकसान हो सकते हैं। आईए जानते हैं।

0
Fake Watermelon
Photo Credit- Google Fake Watermelon

Fake Watermelon: गर्मियों में हाइड्रेशन से लेकर Heart Health और स्किन तक के लिए लोग तरबूज का सेवन करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले तरबूज नकली हो सकते हैं। अगर आप बिना सोचे समझे फेक वाटरमेलन खा रहे हैं तो आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि इसकी वजह से आपकी किडनी और लिवर तक पर बात आ सकती है। जी हां, ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आप जो तरबूज खा रहे हैं वह फायदेमंद है या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं Fake Watermelon खाने के क्या-क्या हो सकते हैं नुकसान और किस तरह करें असली और नकली के बीच पहचान करें।

Fake Watermelon से इन परेशनियों का कर सकते हैं सामना

फेक वाटरमेलन से हो सकती है एलर्जी

नकली तरबूज खाने से कुछ लोगों में एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। जैसे त्वचा पर रेशेज से लेकर खुजली या आपको सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर तरबूज खाने के बाद आपको इन सभी में से कोई भी सिम्टम्स दिखाई देते हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें। इसमें मौजूद केमिकल्स आपको परेशानी में डाल सकता है।

Liver और Kidney के लिए है नुकसानदायक

Fake Watermelon में केमिकल्स लीवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक की फैटी लीवर से लेकर किडनी डिजीज तक की वजह बन सकती है। इसमें मौजूद केमिकल्स किडनी और लीवर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं तो ऐसे में हमेशा खाने से पहले इनकी जांच जरुर करें।

Gut Health के लिए नुकसानदायक

फेक वाटरमेलन पेट की समस्याओं को पैदा करता है। इनमें केमिकल्स की वजह से आपको पेट में जलन के साथ-साथ दर्द हो सकता है। दस्त, उल्टी के साथ-साथ और भी समस्याओं से आपको जूझना कर सकता है तो ऐसे में गर्मी में इसे खाने से हमेशा सावधान रहे।

Thyroid की बन सकती है वजह

थायराइड जैसी बीमारी की वजह Fake Watermelon खाना आपके लिए बन सकता है तो तरबूज खाने से जहां तक हो सके बचें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

डाइजेशन में कर सकता है परेशान

फेक वाटरमेलन खाने से शरीर में टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं और यह पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है तो ऐसे में इसे खाने से पहले इस बात को जरूर जांचे कि यह नकली तो नहीं है।

इस तरह करें Fake Watermelon की पहचान

अगर नकली तरबूज की बात करें तो इसके गुदे काफी चमकीले लाल होते हैं जो सिंथेटिक रंग के द्वारा बनाया जाता है। फेक वाटरमेलन का वजन कम होता है। अगर आप घर में फेक वाटरमेलन की जांच करना चाहते हैं तो आप तरबूज पर सफेद कपड़े रगड़कर देखें। अगर कपड़े का रंग लाल हो जाता है तो इसका मतलब वह नकली है और तरबूज में रंग का इस्तेमाल इंजेक्शन द्वारा किया गया है।

Exit mobile version