Monday, February 17, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलFatty Liver: लिवर कैंसर और सिरोसिस में कॉफी का सेवन करना सही...

Fatty Liver: लिवर कैंसर और सिरोसिस में कॉफी का सेवन करना सही या गलत? पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Date:

Related stories

Fatty Liver: फैटी लिवर के मरीज के लिए कॉफी पीना सही है या गलत? एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल से भरपूर कॉफी क्या आपके Liver के लिए फायदेमंद है? क्या अत्यधिक सेवन आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी? Coffeeका इस्तेमाल लोग नींद भगाने और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए करते है हालांकि। पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने Fatty Liver के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है। क्या फैटी लिवर से पीड़ित मरीज कॉफी का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर इस बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर सरीन।

Fatty Liver में Coffee का सेवन हो सकता है फायदेमंद

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर शिव कुमार सरीन कहते हैं कि अगर Liver से फैट निकालनी है तो कॉफी लिवर से फैट निकाल देती है मतलब एक Coffee की खासियत है कि यह लिवर के फैट को साफ करती है। Liver Cancer नहीं होने देती है। Liver का सिरोसिस कम करती हैं। डॉ सरीन आगे कहती हैं कि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि कॉफी पिए और शराब भी पिए। डॉक्टर के मुताबिक आप कॉफी पी सकते हैं लेकिन शराब से दूरी बनाकर रखें। डॉक्टर के इन बातों से इतना तो साफ है कि आप फैटी लिवर में कॉफी का सेवन करें क्योंकि यह कहीं ना कहीं लिवर कैंसर और Liver cirrhosis से आपको बचाने में कारगर है।

Coffee पीने से पहले जानिए कैसे यह है Fatty Liver में रामबाण

जब बात फैटी लिवर और कॉफी की करें तो कॉफी पीने से Fatty Liver की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। इसमें मौजूद कैफीन और पॉलीफेनॉल आपको लिवर से जुड़ी बीमारियां से बचाने में कारगर है। ऐसे में आप Coffee का सेवन कर सकते हैं। हालांकि आपको किस मात्रा में कॉफी का सेवन करना चाहिए इस पर जरूर सावधानी बरतनी होगी। अगर एक्सपर्ट की माने तो दिन में दो से तीन कप कॉफी का सेवन आप कर सकते हैं। कॉफी पीने के फायदे की बात करें तो इससे आपका लिवर हेल्दी रहता है और यह आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद है। इससे Liver Cancer और सिरोसिस का खतरा भी कम होता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories