Saturday, February 8, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलFatty Liver पेशेंट्स को Cancer से क्यों रहना चाहिए सावधान? स्मोकिंग के...

Fatty Liver पेशेंट्स को Cancer से क्यों रहना चाहिए सावधान? स्मोकिंग के अलावा डॉक्टर से जानिए क्या है रिस्क फैक्टर

Date:

Related stories

Fatty Liver: फैटी लिवर एक आम समस्या है जिसे लोग नजरअंदाज करने की गलती कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके लिए किसी खतरे से कम नहीं है। अगर डॉक्टर की माने तो Fatty Liver अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह कहीं ना कहीं Liver Cancer के लिए वार्निंग फैक्टर है। ऐसे में हर एक फैटी लिवर मरीज को यह बात जान लेनी जरूरी है कि आखिर आपके लिए क्या रिस्क फैक्टर हो सकते हैं। किन चीजों से आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉक्टर के मुताबिक Fatty Liver बिना किसी लक्षण के भी सिरोसिस और कैंसर की वजह बन सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्यों फैटी लिवर मरीजों को सतर्क रहने की है जरूरत।

Fatty Liver मरीजों को Cancer से बचने की जरूरत

डॉ सतीश कुमार आनंदन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को आगाह करते हुए नजर आए जिसमें उन्होंने यह बताया कि फैटी लिवर कहीं ना कहीं क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन, सिरोसिस के लिए खतरा है। जब यह काफी हद तक बढ़ जाती है तो यह लिवर कैंसर के लिए रिस्क है तो ऐसे में Fatty Liver मरीजों को सतर्क करने की जरूरत है क्योंकि यह Liver Cancer की वजह बन सकती है। 10 से 20% लोग ऐसे होते हैं जहां सिरोसिस की वजह से कुछ में कैंसर का खतरा हो जाता है।

फैटी लिवर मरीजों के लिए क्या होते हैं लिवर कैंसर से पहले रिस्क फैक्टर

हाई कोलेस्ट्रॉल भी Fatty Liver में Cancer की बन सकती है वजह

फैटी लिवर मरीजों में हाई कोलेस्ट्रॉल भी लिवर कैंसर की वजह बन सकती है तो ऐसे में सावधान रहने की आपको जरूरत है। हमेशा अपने कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन करके रखें और इसे कंट्रोल में रखने की कोशिश करें।

अल्कोहल और स्मोक भी Fatty Liver के मरीजों में Cancer की वजह

फैटी लिवर के मरीजों को शराब का सेवन बिलकुल बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। इसके अलावा आप स्मोकिंग को भी जहां तक हो सके बंद कर दें क्योंकि लिवर कैंसर के लिए यह भी किसी खतरे से कम नहीं है।

मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज भी Fatty Liver में Liver Cancer के लिए रिस्क फेक्टर

अगर रिस्क फैक्टर की बात करें तो मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज भी लिवर कैंसर की वजह बन जाती है। एक समय आने पर आपको इससे भी परहेज करने की जरूरत है क्योंकि यह आपके लिए खतरे से कम नहीं है।

परिवार का इतिहास भी बन सकती है Fatty Liver में लिवर कैंसर की वजह

आपके परिवार में फैटी लिवर और Liver Cancer का जुड़ा इतिहास रहा है तो यह आपके लिए निश्चित तौर पर खतरे की घंटी है। ऐसे में अगर कोई भी रिस्क फैक्टर आपको दिखाई देते हैं तो आप डॉक्टर से बिना देर किए संपर्क कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories