Fatty Liver: फैटी लिवर से पीड़ित लोग अपनी लाइफ स्टाइल और डाइट पर काम कर इस खतरे को कम कर सकते हैं। Fatty Liver एक चेतावनी है क्या आपको पता है कि यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आप कई गंभीर परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इतना ही नहीं फैटी लिवर से पहले शरीर कई संकेत देने लगते हैं और इनमें से एक है हाइपोथायरायडिज्म।
ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या कहते हैं डॉक्टर इस बारे में और किन लक्षणों को आपको इग्नोर नहीं करनी चाहिए। डॉक्टर जयदीप मजूमदार ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को Hypothyroidism के लक्षणों को बताते दिखे। इसके अलावा फैटी लिवर मरीजों के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
हाइपोथायरायडिज्म में फूली हुई आंखें भी है फैटी लिवर के लिए वार्निंग
Hypothyroidism में एक्सपर्ट कई लक्षणों के बारे में बात करते हुए दिखे और ऐसे में फूली हुई आंखें भी एक लक्षण है। इसे लेकर डॉक्टर कहते हैं कि यह लक्षण भी हाइपोथायरायडिज्म का हो सकता है और ऐसे में अगर आप फूली हुई आंखों को इग्नोर करने की गलती कर रहे हैं तो सतर्क होने की जरूरत है।
हाइपोथायरायडिज्म में सूजा हुआ चेहरा भी बन सकती है फैटी लिवर की वजह
Hypothyroidism में सूजा हुआ चेहरा भी वजह है। अगर आपका चेहरा सूजा हुआ प्रतीत हो रहा है और आप खुद को पहचान नहीं पा रहे हैं तो सतर्क होने की जरूरत है। यह आपके लिए खतरे की घंटी है। ऐसे में बिना देर किए आप डॉक्टर से मिल सकते हैं क्योंकि यह आगे चलकर फैटी लिवर की वजह बन सकती है।
Fatty Liver में भी होता है थकान महसूस
हाइपोथायरायडिज्म के लक्षणों की बात करें तो इसमें थकान भी शामिल है। अगर आप बेवजह थके हुए महसूस कर रहे हैं तो आप सतर्क हो जाए क्योंकि यह भी फैटी लिवर से होने वाले पहले होने वाला लक्षण है।
वजन बढ़ना भी है Fatty Liver से पहले Hypothyroidism का संकेत
अगर आपका वजन अचानक बढ़ने लगा है तो आप हाइपोथायरायडिज्म चेक करवा सकते हैं क्योंकि यह भी डॉक्टर के अनुसार फैटी लिवर से पहले Hypothyroidism में एक लक्षण हो सकता है।
हाइपोथायरायडिज्म से हटके Fatty Liver से है ये भी खतरे
इसके अलावा डॉक्टर बताते हैं कि फैटी लिवर के दौरान लिवर सेल्स में फैट्स जमा हो जाते हैं। पास्ता, ब्रेड, चावल जैसे कार्बोहाइड्रेट के ओवरलोड होने से शरीर में कई परेशानियां हो सकती है। फैटी लीवर की वजह से डायबिटीज, थाइरॉएड डिसऑर्डर, हार्मोनल इंबैलेंस जैसी कई बीमारियां आपको झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में समय रहते आप इस पर काम करें और हर एक खतरे पर बारीकी से ध्यान दें जिसमें Hypothyroidism भी है।