Monday, May 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलFatty Liver बचपन से ही जहर बनकर दिखाने लगता है असर, लिवर...

Fatty Liver बचपन से ही जहर बनकर दिखाने लगता है असर, लिवर स्पेशलिस्ट Dr Shiv Kumar Sarin ने किया पेरेंट्स को आगाह

Date:

Related stories

Fatty Liver: फैटी लिवर की समस्या बीते कुछ समय से ज्यादा देखी जा रही है लेकिन डॉक्टर शिव कुमार सरीन का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि अब मोटापे को देखते हुए लोग इसे लेकर लोग ज्यादा जागरूक हो गए हैं। हालांकि डॉक्टर की माने तो बचपन से ही Fatty Liver अपना असर दिखने लगती है तो ऐसे में ही पेरेंट्स को ध्यान देने की जरूरत होती है। डॉक्टर के मुताबिक यह बचपन से ही जहर बनकर आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। ऐसे में पेरेंट्स को शुरुआत से ही इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि कहीं फैटी लिवर आपके बच्चे के लिए मुसीबत ना बन जाए। आइए जानते हैं डॉक्टर शिव कुमार शरीर क्या कहते हैं।

Fatty Liver को लेकर डॉक्टर ने हर पैरेंट्स को दी सलाह

Dr Shiv Kumar Sarin के मुताबिक पहले लोगों को फैटी लिवर का कभी रिलाइजेशन नहीं था कि लिवर की फैट हम लोगों की बाकी बीमारियों को कैसे बुलाती है। अगर लिवर में फैट है तो उन लोगों को कुछ समय के बाद डायबिटीज या ब्लड प्रेशर या हार्ट डिजीज या हाई कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड या कैंसर वगैरह हो सकती हैं। अगर बच्चे की टमी निकल रही है और वह चबी होने लगे तो पैरेंट्स खुश ना हो। मुझे लगता है पेरेंट्स को इस बात से खुशी होनी चाहिए कि मेरा बच्चा पतला दुबला है। किलोमीटर में दौड़ सकता है एक्सरसाइज कर सकता है। इस पर उन्हें प्राउड फील करना चाहिए ना की चबी होने या टमी निकलने पर।

Fatty Liver को लेकर बचपन की गलती पड़ सकती है भारी

डॉक्टर शिव कुमार सरीन बताते हैं कि बचपन का फैट्स बच्चों को कुछ समय के बाद परेशान कर सकता है। यह निश्चित तौर पर आपके बच्चे के लिए मुसीबत की घंटी हो सकती है और वह जिंदगी भर फैटी लिवर की परेशानी से जूझ सकता है। समय रहते बच्चे पर ध्यान देना जरूरी है ताकि जीवन भर आपका बच्चा निरोग और अस्वस्थ रह सके।

Dr Shiv Kumar Sarin की ये बातें निश्चित तौर पर उन पेरेंट्स के लिए वार्निंग अलार्म में जो इन बातों को अनसुना करते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories