Fatty Liver: फैटी लिवर अगर किसी को हो जाए तो उसके लाइफस्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं लेकिन कभी कभार इसका सही समय पर ध्यान न रखने की वजह से आप आफत को भी मोल ले लेते हैं। सिर्फ 20 रुपये के एक टेस्ट करवाने से आप अपने लिवर का हाल जान सकते हैं। डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने एक वीडियो में बताया कि आखिर किस टेस्ट के जरिए आप लीवर की स्थिति जान सकते हैं जो निश्चित तौर पर हर एक के लिए जरूरी है। यह 26 साल के लड़के का भविष्य बताता है कि आखिर 36 साल में उसके लिवर यानी Fatty Liver का हाल क्या रहने वाला है।
Fatty Liver से हटके हार्ट डिजीज के बारे में भी आप हो सकते सतर्क
शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में डॉक्टर शिव कुमार सरीन यह कहते हुए नजर आते हैं कि “SGPT लिवर का वह टेस्ट है जो 20 से 25 रुपये में हो जाता है। अगर एक 26 साल का लड़का है उसका एसजीपीटी मानो 80 है और इसका नॉर्मल वैल्यू 30 है। मान लीजिए कि अगर उसका एसजीपीटी 80 है तो फर्स्ट कार्डियक इवेंट हार्ट प्रॉब्लम 36 साल में होगी इसका 7 गुना चांस ज्यादा है। आप कैसे कह सकते हैं कि अभी तो 26 साल का बिल्कुल फिट है जिम जाता है सब कुछ पर जब आपने उसका ब्लड टेस्ट किया मालूम पड़ा एसजीपीटी हाई है। SGPT इन्फ्लेमेशन की परछाई है जो पूरी बॉडी के सूजन को एक सिंपल से टेस्ट में बता देगा कि इस लड़के का भविष्य क्या है।”
SGPT टेस्ट Fatty Liver में क्यो है अनिवार्य
फैटी लिवर से पड़े अगर एसजीपीटी टेस्ट की बात करें तो डॉक्टर सरीन इस टेस्ट को करवाने की सलाई देते हैं जिसके जरिए लीवर और कोशिकाओं में एंजाइम का पता लगता है। अगर SGPT शरीर में ज्यादा मात्रा दिखाई देता है तो यह लिवर डैमेज कैंसर और अन्य परेशानियों की वजह बन सकती है। ऐसे में समय रहते ही आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है और उसके लिए SGPT टेस्ट करवाना हर किसी के लिए अनिवार्य है।