Fatty Liver: फैटी लीवर से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर लाइफस्टाइल और डाइट को लेकर सलाह देते हैं। यह सच है कि लिवर में जमा फैट की वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आपको भी कुछ सिम्टम्स देखकर खुद पर संदेह होता है कि कहीं आप Fatty Liver से पीड़ित तो नहीं है। ऐसे में डॉक्टर सौरव सेठी ने एक वीडियो को शेयर कर उन लोगों को खास जानकारी देते हुए नजर आए।डॉक्टर सेठी ने 5 ऐसे लक्षण बताए हैं जिनके जरिए आप घर पर ही इस बात का पता लगा सकते हैं कि कहीं आप फैटी लीवर से पीड़ित तो नहीं हैं।
पेट के बीच में चर्बी दिखना हो सकता है Fatty Liver के लक्षण
अगर पेट के बीचो-बीच चर्बी जमा हो गया है और इसकी वजह से इंसुलिन रेजिस्टेंस के साथ यह साफ दिखाई दे रहा हो कि पेट के बीच में साफ तौर पर चर्बी जमा है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आप फैटी लीवर से ग्रसित हैं। अगर आपने भी ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप बिना देर किए डॉक्टर से मिल सकते हैं।
थकावट भी है Fatty Liver का एक लक्षण
अगर आप कोई काम कर रहे हैं और उसके बाद थक रहे हैं तो इसकी एक अलग वजह हो सकती है। आप बिना काम किया अगर थके हुए महसूस करते हैं तो यह फैटी लीवर की एक वजह हो सकती है। इस दौरान थकावट आपको इसलिए होने लगती है क्योंकि शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं। Fatty Liver की वजह से आपको कोई भी काम करने में मन नहीं लगने वाला है तो ज्यादा थकावट होने पर आप डॉक्टर से संपर्क करें।
Fatty Liver में दाएं रिब के नीचे असहजता या फिर दर्द होना
अगर आपको दाएं रिब के नीचे असहज लग रहा है और आपको दर्द हो रहा है तो हो सकता है कि आपके लिवर में सूजन है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की गलती ना करें क्योंकि यह फैटी लीवर का बहुत बड़ा लक्षण है।
Fatty Liver में एक्ने और हेयर लॉस की समस्या
आपको भी एक्ने और शरीर पर काले धब्बे की शिकायत हो रही है और आप इसकी वजह नहीं जान पा रहे हैं तो आपको बिना देर किए डॉक्टर से मिल लेना चाहिए। यह भी फैटी लीवर में एक आम लक्षण है। इसके साथ ही हेयर लॉस की समस्या भी आपको देखने को मिल सकती है तो इन सकेत को नजरअंदाज करने की गलती ना करें।
Fatty Liver में भूख न लगना और मतली है शामिल
बता दे कि फैटी लीवर के दौरान आपको भूख में कमी हो सकती है और ऐसा लगेगा जैसे आपका पेट हमेशा भरा हुआ है। इसके अलावा मतली की समस्या भी देखने को मिल सकती है तो इसे नजरअंदाज किए बिना आप डॉक्टर से मिले और समय रहते इसका इलाज ढूंढे।