Thursday, April 24, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलGuava Tree: घर में कैसे उगाएं मार्केट जैसे मीठे रसीले अमरूद, जाने...

Guava Tree: घर में कैसे उगाएं मार्केट जैसे मीठे रसीले अमरूद, जाने सीक्रेट फॉर्मूला

Date:

Related stories

Guava Tree: अमरूद खाने में क्या आपको भी लजीज लगते हैं। क्या आपको पता है कि आप इसे घर में भी आसानी से उगा सकते हैं। अमरूद के पौधे जिसमें मार्केट की तरह मीठे मीठे अमरुद होंगे और इसे घर में उगाने के लिए आइए जानते हैं आपको क्या करना होगा। अगर आप भी घर में गुआवा ट्री को उगाना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को जरूर देखें जिसमें बताया गया है कि कैसे 45 दिनों के अंदर में आप पौधे को घर में उगा सकते हैं।

इस तरह घर में उगाएं Guava Tree

Credit- @ShafikulGarden

घर में गुआवा ट्री को उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक हेल्थी अमरूद के शाख को लेना होगा। अब आप इसे एक चाकू की मदद से शाख के बीच 1 से 2 इंच तक इसे काट ले इसके बाद अब एक आलू ले ले और इसे बीच में कुछ इस तरह से काटे ताकि इसके बीच वह तना आ जाए जहां आपने काटा है। इसे शाख में सेट कर ले।

आपको बता दे कि यह आलू ब्रांच को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा और रूट डेवलपमेंट के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके बाद आपको एक प्लास्टिक का ग्लास लेना है इसे एक साइड से कट करने के बाद आप इसे आलू के चारों तरफ लगा दे। अब इसे किसी चीज से बांध दें। अब इसके बाद आपको कोकोपीट का इस्तेमाल कर इस ग्लास को भरना है और अगर आपके पास कोकोपीट उपलब्ध नहीं है तो आप मिट्टी भी डाल सकते हैं।

6 महीने में Guava Tree से आप खा सकेंगे मीठे रसीले अमरुद

इस ग्लास को पॉलिथीन से ढक दें और 45 दिन के लिए छोड़ दे। 45 दिन के बाद आप देखेंगे कि इसमें से कई जड़ें निकल गई है। अब आप इसे किसी बड़े गमले में डालकर लगातार 6 महीने तक इसमें पानी डालें। 6 महीने के बाद आप इस गुआवा ट्री से मीठे ताजे अमरुद खा सकते हैं वह भी बिना किसी केमिकल्स के उपयोग के आप घर में इसे उगा सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories