Home लाइफ़स्टाइल Gut Health: अस्पताल से रहना है कोसों दूर! Sadhguru ने दिया लहसुन...

Gut Health: अस्पताल से रहना है कोसों दूर! Sadhguru ने दिया लहसुन और हल्दी से बना ये रामबाण ड्रिंक, सिर्फ 2 हफ्ते में दिखेगा फर्क

Gut Health: अगर आप भी गट हेल्थ परेशानी से जूझ रहे हैं तो सद्गुरु द्वारा बताए गए इस रामबाण ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं जिससे काफी अब तक संभव है कि 15 दिन के अंदर आपको इसका असर देखने को मिले।

0
Gut Health
Photo Credit- Instagram Grab From chozen.angelica

Gut Health: छोटी सी छोटी परेशानी होने के बाद हम डॉक्टर का चक्कर लगाने लगते हैं इनमें से एक गट हेल्थ भी है जिससे कई लोग जूझ रहे हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि घर में भी इसका इलाज संभव है जिससे आप अपने Gut Health का खास ख्याल रख सकते हैं। यह सच है कि शरीर में पाचन तंत्र Immunity हो या फिर Hormone Balance इन सब का कहीं ना कहीं कनेक्शन गट हेल्थ से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसे हेल्दी रखने के लिए आप आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के हल्दी और लहसुन के इस नुस्खे को आजमा सकते हैं।

Sadhguru के रामबाण ड्रिंक Gut Health के अलावा इन परेशानियों से भी मिलेगी छुट्टी

हल्दी और लहसुन से बनी यह दवाई आपके गट हेल्थ के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके लिए सबसे पहले लहसुन में हल्दी डालें। दोनों से बने इस हेल्दी ड्रिंक का इस्तेमाल आपको करना है। सिर्फ एक कप आपके Gut Health की सफाई के लिए फायदेमंद है। यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी असरदार है। आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा ओवरऑल सूजन को कम करने में भी यह चमत्कारी है।

Gut Health के लिए कैसे बनाए Sadhguru की यह रामबाण ड्रिंक

गट हेल्थ के लिए बनाए गए इस दवा के लिए सबसे पहले तीन लहसुन की कलियों को स्लाइस में काट ले। इसके बाद दो नींबू ले और उसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट ले। इसमें आप एक चम्मच हल्दी डालें और फिर उसमें आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर डाल दें जो इस ड्रिंक के प्रभाव को 2000% तक गट क्लींजिंग रिमेडी बनाने के लिए फायदेमंद है। आपको आधे लीटर पानी को गर्म करना है और उसमें नींबू, हल्दी और लहसुन की कलियों को डाल देना है और इसे 10 मिनट तक गर्म करना है। अब आप इसे छान ले और इसका सेवन करना है।

Gut Health के लिए कैसे करें Sadhguru द्वारा बताए गए रामबाण ड्रिंक का सेवन

गट हेल्थ के लिए इस ड्रिंक को आपको दो हफ्ते तक एक कप पीना है जो आपके गट को पूरी तरह से साफ कर देगा। यह आपके डाइजेशन भी मजबूत होगा और आपका ओवरऑल हेल्थ भी बेहतर होगा। अगर आप भी Gut Health की समस्या से पीड़ित है तो सद्गुरु द्वारा बताए गए इस टिप्स को ट्राई कर सकते हैं।

Exit mobile version