Hair Care Tips: आप यह तो कई दफा सुने होंगे कि गीले बाल में कभी भी कंघी नहीं करनी चाहिए और यह भी जानते होंगे कि शैंपू करने से पहले बाल में तेल लगाने से इसका ज्यादा फायदा मिलता है।हालांकि कभी आपने सोचा है कि तेल कैसे लगाए। हेयर केयर टिप्स में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या है। कैसे आपको फायदा मिलेगा और कौन सा तेल आपके लिए असरदार हो सकता है। हेयर केयर टिप्स में आइए जानते हैं क्या कहा सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने जो आपको हैरान कर सकता है।
Hair Care Tips को लेकर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश ने क्या कहा जो है शॉकिंग
इंस्टाग्राम चैनल से वीडियो को शेयर करते हुए इसे एक्सक्लूसिव बताया गया है जहां जावेद हबीब ने कुछ ऐसा कहा जो हेयर केयर टिप्स है। आपके बालों को यह फायदा पहुंचा सकता है। दरअसल जावेद हबीब का कहना है कि जब आप अपने चेहरे को धोने के लिए जाते हैं तब पहले आप पानी डालते हैं और फिर साबुन लगाते हैं। जब आप नहाते हैं तो क्या पहले आप साबुन लगाते हैं पहले पानी डालते हैं फिर साबुन लगाते हैं तो ऐसे में तेल के बारे में भी यही है।
किस तेल का इस्तेमाल करने से बालों को मिलेगा फायदा
हेयर केयर टिप्स में जावेद हबीब यह समझाते हुए नजर आते हैं कि यही चीज आपके बालों के लिए भी है। पहले बाल गीले करो और फिर जो तेल लगाना है लगा लो। नॉर्थ इंडिया में अगर सरसों है तो भगवान ने कुछ सोच समझ कर ही सरसों दिया है तो उसी को इस्तेमाल करो। किचन में सरसों है तो बाथरूम में भी सरसों होना चाहिए। भगवान की सोच को समझा करो। वह कहते हैं कि जो जहां उग रहा है आप उसका इस्तेमाल बिना सोचे कर सकते हैं।
जावेद हबीब की बातों को सुनने के बाद इतना तो साफ है कि आप गीले बालों में ही तेल लगाई और आप अपने बालों के लिए किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आपके लिए कारगर है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






