Monday, January 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHappy New Year 2025 Wishes: हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला…...

Happy New Year 2025 Wishes: हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला… करीबियों को भेजें ये 10 लवली मैसेज, सदाबहार बन जाएगी आपकी दोस्ती

Date:

Related stories

New Year 2025 के जश्न में डूबा देश! CM Yogi, Bhagwant Mann समेत इन मुख्यमंत्रियों ने जारी किया खास संदेश; पढ़ें

New Year 2025: देश नववर्ष की जश्न में डूबा है। सड़कें गुलज़ार हैं। कश्मीर से लेकर श्रीनगर, मनाली, देहरादून, लद्दाख समेत कई हिस्सों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लोग न्यू ईयर 2025 के इस क्षण को स्मृतियों में सदा के लिए अमर करना चाहते हैं।

New Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के लिए काल बने ‘अरशद’ ने सभी को उतारा मौत के घाट, जानें...

New Year 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। नववर्ष की शुरुआत के साथ लोग जश्न मनाते हुए मौज-मस्ती कर इस पल को स्मृतियों में अमर करना चाहते हैं। इसी बीच न्यू ईयर 2025 की शुरुआत के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा है।

New Year 2025: बैसाखी, जुड़-शीतल और हिंदू नववर्ष! एक नहीं, अनेक न्यू ईयर का गवाह बनती है भारतीय भूमि; सूची देख होगी हैरानी

New Year 2025: अतीत को पीछे छोड़ नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। तमाम स्मृतियों का गवाह बन चुका वर्ष 2024 खत्म हो गया और अब आम हो चुकी है न्यू ईयर 2025 की। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नए साल को लेकर खूब धूम है। लोग अपनी-अपनी सुविधा और सामर्थ्य के अनुसार नया साल मना रहे हैं।

Happy New Year 2025 Wishes: 2024 का अंत और 2025 की शुरुआत होने वाली है। नया साल नई उम्मीद और जोश के साथ हर किसी की जिंदगी में दस्तक देने वाली है। New Year 2025 से कहीं ना कहीं लोगों को अलग-अलग उम्मीदें होंगी। ऐसे में आप भी अपने चाहने वालों और करीबियों के लिए 2025 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। उन्हें नए साल पर इन हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज के जरिए बधाई भेज सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम ,फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई दिया जाता है। ऐसे में आप इन 10 Happy New Year 2025 Wishes के जरिए लोगों तक अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज से हर कोई हो जाएगा आपके करीब

  • खुशियों की बौछार दोस्ती है,
    एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है,
    साल तो आते जाते रहते हैं,
    पर सदाबहार होती दोस्ती है
    Happy New Year 2025
  • मिले आपको शुभ संदेश,
    धरकर खुशियों का वेश
    पुराने साल को अलविदा कहें,
    आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
    नया साल मुबारक हो 2025
  • सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना
    न हो कभी तन्हाईयों से
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से
    Happy New Year 2025
  • आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
    और दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं.
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर दे,
    आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं.
    नया साल मुबारक हो 2025
  • नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
    नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
    अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
    मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
  • इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
    हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
    कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
    नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
    नया साल मुबारक हो 2025
  • भूल जाओ पुराना कल, दिल में बसा लो आज,
    खुशियां लेकर आएगा आने वाला पल.
  • नया साल आया बनकर उजाला,
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला.
    हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
    यही दुआ करता है आपका यह दोस्त प्यारा।
    नया साल मुबारक हो 2025
  • न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
    खुदा करे कि नया साल सब को रास आए सपने लाया हूं…
    दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं
    खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
    Happy New Year 2025
  • हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा
    हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की
    वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा।
    नया साल मुबारक हो 2025

Happy New Year 2025 Wishes से करीबियों के लिए जताएं प्यार

इन हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज को पढ़ने के बाद आपका करीबी हो या फिर दोस्त आपका उनके साथ रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये संदेश आपके चाहने वालों को काफी पसंद आएंगे और New Year तो आते जाते रहेंगे लेकिन आपकी दोस्ती हमेशा सदाबहार रहेगी। ऐसे में आप खुशियों के साथ न्यू ईयर 2025 का आगाज कर सकते हैं और इन Happy New Year 2025 Wishes के जरिए अपनों के करीब आ सकते हैं। आपकी जिंदगी में नए साल पर कोई भी नकारात्मकता ना हो और आप अपनों के दिल में हमेशा के लिए बस जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories