Home लाइफ़स्टाइल Happy New Year 2026 की पार्टी के लिए मनमोहक है दिल्ली में...

Happy New Year 2026 की पार्टी के लिए मनमोहक है दिल्ली में ये वेन्यू, बजट में दोस्त और प्यार के साथ करें नए साल का आगाज

Happy New Year 2026: हैप्पी न्यू ईयर 2026 के लिए ये 5 वेन्यू दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे बजट में आप अपने शाम को रोमांचक बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

Photo Credit- Google Happy New Year 2026

Happy New Year 2026: न्यू ईयर 2026 का आगाज होने के लिए तैयार है और ऐसे में जगह-जगह पर पार्टी के लिए प्लान किए जा रहे हैं। आपकी भी अपनी प्लानिंग होगी। कुछ लोग जहां घर पर इसे एंजॉय करते हैं तो कुछ लोग ऐसे वेन्यू की तलाश करते हैं जो बजट में हो। जहां आप अपने दोस्तों और प्यार के साथ एंजॉय करने के लिए जा सके। वहीं हैप्पी न्यू ईयर 2026 के लिए अगर आप भी वेन्यू की तलाश में है तो हमारे पास दिल्ली एनसीआर में मौजूद ये 5 जगह आपकी पार्टी को रोमांचक बना सकता है।

द डब्ल्यू रेस्टोरेंट है Happy New Year 2026 के लिए बेस्ट पार्टी वेन्यू

कनॉट प्लेस दिल्ली में इस रेस्टोरेंट को 4.9 स्टार्स मिले हैं। कनॉट प्लेस के इस रेस्टोरेंट का लोगों के बीच काफी चर्चा में है जहां मॉकटेल पैकेज भी आपको 1000 रुपए की बजट में मिल जाएगा। जबरदस्त लाइटिंग और एनवायरनमेंट के साथ आप इस वेन्यू पर दोस्तों के साथ पार्टी प्लान कर सकते हैं।

माइक ड्रॉप 2.0 भी है पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन

हैप्पी न्यू ईयर 2026 की पार्टी के लिए अगर आप कोई बेस्ट लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो साउथ एक्सटेंशन दिल्ली में माइक ड्रॉप 2.0 लोगों के बीच काफी चर्चा में है। यहां मॉकटेल पैकेज भी उपलब्ध है जहां 800 के बजट में आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जोर्य लाउंज एंड बार भी है लिस्ट में

हैप्पी न्यू ईयर 2026 के लिए अगर आप पार्टी के लिए कोई खूबसूरत जगह की तलाश में है तो फूलों वाली इस लोकेशन को ट्राई कर सकते हैं। जहां 1000 रुपए में मॉकटेल पैकेज उपलब्ध है। साकेत दिल्ली में आप इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं जिसे 4.6 स्टार्स मिले हैं।

ग्रेटर कैलाश भी है हैप्पी न्यू ईयर 2026 में बेस्ट ऑप्शन

हैप्पी न्यू ईयर 2026 के लिए ग्रेटर कैलाश में एच पैलेट नाम का वेन्यू उपलब्ध है जिसे गूगल पर 4.6 सितारे की रेटिंग मिली है। 1000 रुपए में आप यहां मॉकटेल पैकेज कर लुत्फ उठा सकते हैं जहां आपके दोस्तों के साथ आपकी शाम रंगीन हो सकती है।

स्काई रोजो में शाम को बनाए सुहाना

हैप्पी न्यू ईयर 2026 की पार्टी के लिए आप जनकपुरी दिल्ली के इस वेन्यू को भी ट्राई कर सकते हैं जो काफी खूबसूरत है।ग्रीन लाइटिंग के साथ-साथ नेचुरल लाइट्स यहां पर देखा जा सकता है। जहां आपकी शाम रंगीन होने वाली है और आप इस जगह को खूब एंजॉय करेंगे। 800 रुपये में यहां मॉकटेल पैकेज उपलब्ध है और इस 4.7 रेटिंग मिली है।

Exit mobile version