Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत है जो सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास मायने रखता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं पूजा करती हैं और दांपत्य जीवन के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगती हैं। ऐसे में महिलाएं इस खास मौके पर तैयार भी होती है। अगर आप भी अलग दिखना चाहती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्रेरित हो सकती है। श्वेता तिवारी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक का यह Hartalika Teej 2025 लुक खास है।
Shweta Tiwari की तरह लग सकती हैं हरतालिका तीज 2025 पर बेस्ट

श्वेता तिवारी का यह लुक कंफर्टेबल और कूल वाइब देने के लिए बेस्ट है। सिंपल सी लाल साड़ी को अगर आप हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करती हैं तो सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। श्वेता तिवारी की तरह खुद को आप सिर्फ माथे पर बिंदी लगाकर स्पेशल टच दे सकती हैं और कानों में बड़े इयररिंग्स आपके इस साड़ी लुक को जबरदस्त बनाएगा।
Parineeti Chopra के फैशन को करें कॉपी
Hartalika Teej 2025 के मौके पर आप परिणीति चोपड़ा की तरह कहर दिख सकती हैं और निश्चित तौर पर पति की नज़रें नहीं हटने वाली है। रेड सिल्क पठानी साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप इसे स्लीवलेस वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर करती है तो देखने वाले फैन हो जाएंगे। इसके लिए आपको गोल्डन चोकर पहनने की जरूरत है तो इसके साथ-साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल और स्मोकी आईज खूबसूरत टच देगा।
Alia Bhatt Saree लुक भी Hartalika Teej 2025 के लिए है बेस्ट
अगर फैशन गेम की बात करें तो आलिया भट्ट साड़ी को स्टाइल करना बखूबी जानती है और हरतालिका तीज के मौके पर आप उनसे प्रेरित हो सकते हैं अगर भी खूबसूरत हुस्न की परी नजर आना चाहती हैं तो हरितालिका तीज के मौके पर आप गोल्डन कलर में खुद को स्टाइल करें आप आलिया भट्ट की इस गोल्डन साड़ी से प्रेरित हो सकती हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है और इसके साथ आप जोकर इयररिंग्स और माथे पर गजरे को ट्राई कर सकती है
जाह्नवी कपूर का फैशन गेम है यूनिक
जब साड़ी फैशन की बात होती है तो निश्चित तौर पर Janhvi Kapoor हर किसी पर भारी पड़ती हुई नजर आती है। अगर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके इस रेड साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ उन्होंनें फुल स्लीव ब्लाउज को पेयर किया। आप एक्ट्रेस की तरह इयररिंग्स को ट्राई करें। माथे पर बिंदी लगाकर आपकी खूबसूरती हर किसी के दिल को जीत लेने वाली होगी।
Sonali Bendre Saree Look आजकल ट्रेंड में
आजकल सोनाली बेंद्रे का फैशन साड़ी के मामले में काफी सुर्खियों में है और लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में क्यों ना आप भी सोनाली बेंद्रे के साड़ी फैशन को ट्राई करें। डुअल टोन में अगर आप इस लुक को ट्राई करती हैं तो यह देखकर कोई भी इंप्रेस हो जाए जो मॉडर्न टच देने के लिए बेस्ट है। Hartalika Teej 2025 के मौके पर आप भी सोनाली बेंद्रे की तरह खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं।