Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Kanpur News: विदेश जाने से पहले Hair Transplant कराकर इंजीनियर ने मौत...

Kanpur News: विदेश जाने से पहले Hair Transplant कराकर इंजीनियर ने मौत को लगाया गले! एक्सपर्ट से जानें साइड इफेक्ट्स और किन बातों का रखा जाता है ख्याल

Kanpur News: कानपुर में एक इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई। कहा जा रहा है कि चेहरे सूज गए थे और आंखें बाहर आ रही थी जिसके बाद वह पहचान में नहीं हो रहा था। वही डॉक्टर से जानते हैं इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स और कैसे सर्जरी को किया जाता है।

0
Kanpur News
Photo Credit- Google Kanpur News

Kanpur News: कानपुर का एक इंजीनियर जिसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया ताकि वह अपने पत्नी को सरप्राइज दे सके लेकिन उसे नहीं पता था कि इसकी साइड इफेक्ट्स की वजह से वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। लम्बे बालों में खुद को देखने की हसरत ने उसकी जान ले ली और सोशल मीडिया पर इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है। Kanpur News को जिसने भी सुना उसे यकीन नहीं हुआ। इस बारे में खुद फैमिली ने व्यथा सुनाई है लेकिन क्या आप डॉक्टर से जानते हैं कि इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं। किन बातों का सर्जरी के दौरान ख्याल रखा जाता है।

जानिए कैसे कानपुर न्यूज में हेयर ट्रांसप्लांट ने ली इंजीनियर की जान

Kanpur News की बात करें तो इस बारे में पीड़िता की पत्नी ने खुद बताया कि इंजीनियर को एक अच्छी पैकेज दी जा रही थी और उसे अमेरिका में एक जॉब ऑफर हुआ था जिसे लेकर तैयारियां चल रही थी। दूसरी तरफ उसने अभी हाल ही में पीएचडी खत्म किया था। एक होनहार इंजीनियर ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए Hair Transplant करवाया लेकिन जब पत्नी को इस बात की खबर हुई कि पति अस्पताल में भर्ती है तब वह उसे पहचान नहीं पाई। चेहरा सूज गया था और आंखें बाहर निकल गई थी। इस हाल में पति को देखकर वह घबरा गई लेकिन अस्पताल में ही शख्स की मौत हो गई।

Kanpur News से हटके हेयर ट्रांसप्लांट से हो सकते हैं ये खतरे

हेयर ट्रांसप्लांट करवा कर शख्स अपनी शक्ल और सूरत को बेहतर करना चाहता था लेकिन उसे नहीं पता था कि यह उसकी जान ले लेगा। इस बारे में डॉक्टर Jangid जो हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन है उन्होंने कहा कि वैसे तो Hair Transplant काफी सेफ सर्जरी है लेकिन कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे सूजन के साथ-साथ हल्की दर्द की समस्या देखी जा सकती है। कभी-कभी इंफेक्शन होने के भी खतरे होते हैं। डॉक्टर का कहना है कि कभी-कभी एंथीसिया से भी आपको एलर्जी हो सकती है तो कभी एंटीबायोटिक से भी साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इन बातों का रखा जाता है ध्यान

डॉक्टर Jangid का कहना है कि Hair Transplant ज्यादा बड़ा सर्जरी नहीं होता है यह एक स्किन सर्जरी होता है जिसमें खून खराबा नहीं होता है। डॉक्टर का कहना है कि इस पूरी सर्जरी में कम से कम 6 घंटे का समय लगता है और इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हो। दर्द कितना हो सकता है इसे जानने के लिए आप पहले एक दो पैच करवा सकते हैं जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर का कहना है कि इस सर्जरी के लिए छोटे-छोटे छेद किए जाते हैं और उसके बाद डोनेट एरिया से बाल निकाल कर हेयर लॉस वाली जगह पर प्लांट किया जाता है।

Exit mobile version